लक्सर

तहसील दिवस के अवसर पर एसडीएम ने सुनी समस्याएं, 20 शिकायतों का मौके पर ही किया निस्तारण

फिरोज अहमद जिला ग्रामीण प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। लक्सर तहसील में आज तहसील दिवस का आयोजन किया गया। तहसील दिवस में कुल 31 शिकायतें आई जिनमें से 20 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया, और बाकी शिकायतों के निस्तारण के लिए संबंधित विभागों को प्रेषित कर दिया गया। वही संबंधित विभागों को 7 दिनों के अंदर रिपोर्ट प्राप्त करके उनका भी निस्तारण करने के निर्देश उप जिलाधिकारी ने दिए। उप जिलाधिकारी वैभव गुप्ता ने बताया तहसील दिवस में मुख्य शिकायतें राजस्व विभाग की पैमाइश से संबंधित पुलिस विभाग, और ब्लाक से संबंधित नाले के निर्माण आदि को लेकर प्राप्त हुई है। उन्होंने बताया इसके अलावा जल निगम से संबंधित शिकायतें आई थी लेकिन संबंधित विभाग के अधिकारी तहसील दिवस में अनुपस्थित है जो पिछले तहसील दिवस मे भी अनुपस्थित थे, जिनको नोटिस भी गया था। उन्होंने बताया जिनके विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करने के लिए जिलाधिकारी को रिपोर्ट प्रेषित की जाएगी।

Related Articles

Back to top button