उत्तराखंड स्थापना दिवस के अवसर पर हरिद्वार कनखल थाना क्षेत्र जगजीतपुर में स्कूल, मंदिर के आस पास शराब की दुकानों का किया विरोध
जगजीतपुर पार्षद सहित तमाम लोगों द्वारा अनशन कर शराब के ठेकों को हटाए जाने की गई पुरजोर मांग

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। उत्तराखंड जहां आज राज्य स्थापना दिवस पर राजधानी देहरादून के साथ ही प्रदेश भर में भव्य कार्यक्रम आयोजित किए गए, तो वहीं हरिद्वार कनखल थाना क्षेत्र शराब के ठेकों को हटाए जाने को लेकर स्थानीय लोगों ने अनशन कर जमकर विरोध किया गया। वहीं जगजीतपुर पार्षद सुमित त्यागी ने बताया कि कनखल थाना क्षेत्र जगजीतपुर में लक्सर रोड पर शराब की दुकानें हैं जहां आस पास स्कूल, मन्दिर हॉस्पिटल हैं। जिससे स्थानीय लोगों के साथ ही मंदिर स्कूल हॉस्पिटल आने जाने वाले लोगों के लिए बड़ी दिक्कत रहती है। वहीं मेन रोड पर शराब की दुकान के कारण स्कूल के बच्चों पर भी गलत प्रभाव पड़ रहा है। तो वहीं शाम के समय बाजार जाने वाली आस पास की महिलाओं को भी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। अनशन पर बैठे लोगों द्वारा शराब की दुकानों को हटाए जाने का विरोध करते हुए जिला प्रशाशन से मांग की गई कि अंग्रेजी शराब व देशी शराब के ठेकों को स्कूल, मंदिर हॉस्पिटल व आबादी क्षेत्र से दूर स्थानांतरित करना चाहिए। जिससे जगजीतपुर क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था बनी रहे। अनशन पर बैठे लोगों में एडवोकेट सुमित त्यागी पार्षद जगजीतपुर, अभिषेक भाटी, सागर सैनी, एडवोकेट सौरभ सिंह, आशीष चौधरी, बादल त्यागी, केतन त्यागी, जगदीश पाल, राहुल सैनी, भूपेंद्र चौधरी, अरविंद शर्मा, श्रीकांत, राजन, विकास, विकास राजपूत, विवेक चौहान, राजीव सैनी, उमराव, मानसी, गोपाल, दिलीप गुप्ता,पार्षद विक्की भूषण, पार्षद हिमांशु गुप्ता, पार्षद पुनीत कुमार, पार्षद इदरीश मंसूरी, पार्षद सोहित सेठी आदि शामिल रहे।











