हरिद्वार
शनिवार को मनाया जाएगा भगवान श्री रामकृष्ण परमहंस देव जी का 190 वां आविर्भाव तिथि दिवस
अक्षय कुमार हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(अक्षय कुमार) हरिद्वार। भगवान श्री रामकृष्ण परमहंस देव जी का 190 वां आविर्भाव तिथि दिवस, पंचांग तिथि के अनुसार फाल्गुन माह, शुक्लपक्ष की द्वितीया तिथि 1 मार्च शनिवार को रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम, कनखल में मनाया जाएगा। रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम, कनखल, हरिद्वार (उत्तराखंड) के अध्यक्ष स्वामी दयामूर्त्यानंद ने बताया कि भगवान श्री राम कृष्ण परमहंस देव जी के मंदिर में एक मार्च की सुबह 4:30 जप-ध्यान से कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर मंगल आरती, वैदिक मंत्र पाठ, भजन, विशेष पूजा, चंडी पाठ, भजन, हवन, शोभायात्रा, संत-महापुरुष संदेश-प्रवचन, साधु भंडारा, प्रसाद वितरण का आयोजन किया जाएगा। शाम 6:45 बजे सायं काल आरती के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।