“एक शाम खाटू वाले के नाम” संकीर्तन में देर रात तक झूमे भक्तगण, पूजा-अर्चना कर किया प्रसाद ग्रहण
इमरान देशभक्त रुड़की प्रभारी
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। श्री खाटू श्याम प्रेमी सेवा समिति, रुड़की द्वारा नेहरू स्टेडियम में “एक शाम, खाटूवाले के नाम” द्वितीय संकीर्तन महोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया, जिसका विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर एवं जोत प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया।कोलकाता से मंगाए गए फूलों से बाबा की सुंदर छवि का अलौकिक श्रृंगार किया गया तथा पंचमेवे से दरबार को सजाया गया। लुधियाना, पंजाब से पधारे भजन सम्राट कुमार गौरव के मधुर भजनों ने सभी का मन मोह लिया।मध्य प्रदेश, जबलपुर से पधारी प्रसिद्ध भजन गायिका अधिष्टा अनुष्का तथा दिनेश बजरंगी के भजनों पर भी स्टेडियम में मौजूद हजारों की संख्या में भक्तगण देर रात तक झूमते हुए नजर आए। कार्यक्रम में अर्जी लगाने वाले भक्तों की लंबी लाइनें लगी रहीं, जिन्हें रोते हुए देखा गया तथा पावन ज्योति में आहुति प्रदान करने के लिए भक्तगण देर तक लाइन में खड़े रहे। सभी भक्तों को संस्था के सदस्यों द्वारा प्रसाद वितरित किया गया। निवर्तमान मेयर गौरव गोयल ने पूजा-अर्चना की। संस्था की ओर से उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। समाजसेवी संजय अरोड़ा, युवा नेता अक्षय प्रताप सिंह, सौरभ भूषण शर्मा, नितिन गोयल, ध्रुव गुप्ता, राकेश अग्रवाल, विशाल गांधी, व्यापारी नेता अरविंद कश्यप व कमल चावला ने पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया।इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष समर कश्यप, रामकिशन कश्यप, सुशील नगवान, सोनू वर्मा, प्रतीक गर्ग, अमर कश्यप, पंडित हर्ष शर्मा, अभिनव दीवान, अमन वर्मा, देव कुमार, कुश नागवान, वंश शर्मा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।