हरिद्वार

एक नंबर की गलती, दो हजार का चालान, बुलेट बाइक बनी स्कूटी

मोबाइल में बजी मैसेज की घंटी, देखकर उड़े वाहन स्वामी के होश, अपनी देखी स्कूटी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रजत चौहान) हरिद्वार। जहां उत्तराखंड में यातायात व्यवस्था के साथ यातायात नियमों का पालन कराने के लिए पुलिस, परिवहन विभाग द्वारा ऑनलाइन चालान काटे जा रहे हैं तो वहीं ऑनलाइन चालान किसी-किसी वाहन स्वामी के लिए परेशानी का सबक बन रहे हैं, ओर मोबाइल फोन पर मैसेज देखते ही वाहन स्वामी के होश उड़ जाते हैं।

जी हां ऐसा ही एक मामला हरिद्वार जनपद का प्रकाश में आया है जहां संबंधित विभाग के अधिकारी ने बुलेट मोटरसाइकिल का चालान तो काटा पर ऑनलाइन चालान भरते हुए स्कूटी का नंबर डाल दिया। जिसका मैसेज स्कूटी वाहन स्वामी के मोबाइल नंबर पर पहुंचा, मैसेज देखते ही वाहन स्वामी के होश उड़ गए और वाहन स्वामी द्वारा सबसे पहले अपनी स्कूटी को देखा तो वाहन स्वामी परेशान हो गया।

हैरत की बात तो यह है कि संबंधित विभाग के अधिकारी ऑनलाइन चालान काटने में इतने मस्त दिखाई देते हैं कि मशीन में नंबर भरते हुए बुलेट मोटरसाइकिल की जगह इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी का नंबर डाल दिया जाता हैं फिर ना तो उन्हें चेक करने की जरूरत होती है, और ना ही उन्हें एक बार द्वारा नंबर देखने की जरूरत होती है। एक कहावत तो सुनी होगी आपने अपना तो हो भला, पर दूसरे का ना हो भला ये कहावत सीधा-सीधा चेकिंग के दौरान संबंधित विभाग के अधिकारी पर सूट करती है।

मिली जानकारी के अनुसार लक्सर रोड पर संबंधित विभाग के अधिकारी द्वारा एक बुलेट मोटरसाइकिल का ऑनलाइन चालान काटा जाता है जिसका नंबर UK-08-BB-6159 होता है पर संबंधित विभाग अधिकारी द्वारा अपनी बड़ी ही जिम्मेदारी से मशीन में नंबर UK-08-BB-6169 भर देते हैं, जिसका मैसेज सीधा ज्वालापुर निवासी इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी के वाहन स्वामी पर पहुंचता है, मैसेज खोलते ही 2000 रुपए का चालान देख वाहन स्वामी के होश उड़ जाते हैं, और वाहन स्वामी सबसे पहले सर्विस पर खड़ी स्कूटी को जाकर सर्विस सेंटर पर देखता है उसके बाद चालान को ऑनलाइन डाला जाता है तो ऑनलाइन चालान पर बुलेट मोटरसाइकिल की फोटो आती है जिसके बाद वाहन स्वामी परेशान हो जाता है।

अब देखना यह होगा कि संबंधित विभाग के अधिकारी की लापरवाही क्या वाहन स्वामी का चालान विभाग द्वारा माफ किया जाता है या वसूला जाता है ये तो अब आने वाला वक्त ही बताएगा।

Related Articles

Back to top button