हरिद्वार की गूंज (24*7)
(गगन शर्मा) हरिद्वार। हरिद्वार में गुरु गोरखनाथ अलख अखाड़े कनखल में ऑनलाइन मिटिंग हुई। जिसमे गुरु गोरखनाथ (रजि०) हरिद्वार की राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा निश्चित किया गया कि हरिद्वार में अखाड़े के निर्माण के साथ-साथ 108 फीट ऊंची भारत की पहली गोरखनाथ जी की मूर्ति भी स्थापना की जाएगी। गोरखनाथ जी की भव्य मूर्ति का निर्माण राजस्थान के कलाकारों द्वारा कराया जाएगा, जिससे मूर्ति की भव्यता और सुंदरता में किसी प्रकार से कोई भी कमी न रह जाए। क्योंकि यह भारत की पहली 108 फीट ऊंची विशाल मूर्ति होगी। जो अभी तक पूरे विश्व में गोरखनाथ जी की इतनी ऊंची विशाल मूर्ति कही स्थापित नहीं हुई है। गुरु गोरखनाथ अलग अखाड़े रजि० राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा यह भी निर्णय लिया गया कि अखाड़े से जुड़े सभी सदस्यों एवं महामंडलेश्वर को गुरु गोरखनाथ अलख अखाड़े रजि० परिसर में कमरों व अन्नपूर्णा क्षेत्र की व्यवस्था होगी। साथ ही साथ गौशाला का संचालन की पूर्ण व्यवस्था होगी बाहर से आने वाले भगत व यात्रियों के लिए साफ सुथरे कमरों की व्यवस्था होगी। ऑन लाइन मिटिंग में संजीवन नाथ, श्रवण नाथ, शंकर नाथ, भारत नाथ, अरुणा नाथ आदि उपस्थित रहे।