कानून को खुली चुनौती: लक्सर फ्लाईओवर पर पेशी के दौरान कुख्यात अपराधी पर ताबड़तोड़ फायरिंग, पुलिस भी घायल
फिरोज अहमद जिला ग्रामीण प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। रुड़की जेल से लक्सर न्यायालय में पेशी के लिए लाए जा रहे कुख्यात अपराधी पर बुधवार दोपहर को दिनदहाड़े जानलेवा हमला हो गया। लक्सर फ्लाईओवर पर अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस अभिरक्षा में चल रहे वाहन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस सनसनीखेज वारदात में कुख्यात अपराधी विनय त्यागी सहित सुरक्षा में तैनात दो पुलिस कांस्टेबल गोली लगने से घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार विनय त्यागी को स्पेशल वन के तहत पुलिस टीम रुड़की जेल से लक्सर कोर्ट लेकर जा रही थी। इसी दौरान फ्लाईओवर के पास पहले से घात लगाए बदमाश बाइक से पहुंचे और पुलिस वाहन को निशाना बनाते हुए फायरिंग शुरू कर दी। अचानक हुई गोलीबारी से मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों की निगरानी में उनका उपचार जारी है। पुलिस के मुताबिक तीनों की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे क्षेत्र में कड़ी नाकेबंदी कर सघन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया। घटनास्थल से खोखे बरामद कर लिए गए हैं और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। हमलावरों की संख्या, पहचान और मंशा को लेकर जांच जारी है। प्रारंभिक तौर पर अपराधी को छुड़ाने या आपसी रंजिश की आशंका जताई जा रही है। एसएसपी हरिद्वार ने मामले के खुलासे के लिए विशेष टीमों का गठन किया है और जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा किया है। दिनदहाड़े कोर्ट पेशी के दौरान हुई इस फायरिंग से लक्सर और आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है, वहीं आमजन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता जता रहे हैं।











