मुस्कान बिखेरता ऑपरेशन स्माइल
डीजीपी अशोक कुमार ने किया उत्कृष्ट कार्य करने वाली टीम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। आज उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार ने ऑपरेशन स्माइल की समीक्षा की। उत्तराखंड डीजीपी ने सभी जनपदों की ऑपरेशन स्माइल की टीमों को बधाई देते हुए कहा कि आप लोगों की मेहनत से ऑपरेशन स्माइल का ये 12वां चरण सबसे अधिक सफल रहा। ऑपरेशन स्माइल पुलिस की संवेदनशीलता का चेहरा दिखाता है। साथ ही ऑपरेशन स्माइल पीड़ित केंद्रित पुलिस का सर्वोत्तम उदाहरण है।
वहीं जानकारी के मुताबिक अभियान में कुल 265 बच्चे, 488 पुरूष व 603 महिलाओं (कुल 1356 गुमशुदा) को बरामद किया गया। गोष्ठी के दौरान अभियान में शामिल पुलिस कर्मियों एवं बरामद गुमशुदाओं के परिजनों द्वारा ऑपरेशन स्माइल के सम्बन्ध में अपने अनुभव साझा किए। अभियान के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाली टीम प्रभारियों को उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं जानकारी के अनुसार वर्ष 2015 से प्रारम्भ हुए ऑपरेशन स्माइल ने अब तक 2486 बच्चे, 1207 महिला एवं 918 पुरूषों सहित कुल 4611 लोगों को उनके परिजनों से मिलाया है।