देहरादून

उत्तराखंड पुलिस द्वारा ऑपरेशन स्माइल अभियान का दिख रहा बेहतर परिणाम

अपनों से बिछड़ों की तलाश कर मिला रही उत्तराखंड ऑपरेशन स्माइल अभियान टीम

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। उत्तराखंड पुलिस द्वारा वास्तव में पुलिस सेवाओं के साथ ही मानवता का भी पूरा फर्ज निभा रही है, जिससे उत्तराखंड पुलिस पर हर कोई गर्व महसूस कर रहा है। वहीं उत्तराखंड अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था के कुशल दिशा निर्देशन में प्रदेश भर में 02 महीने के लिए ऑपरेशन स्माइल अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें ऑपरेशन स्माइल अभियान टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। निर्देशों का पालन करते हुए प्रदेश में पुलिस टीम द्वारा लगातार बेहतर प्रयास कर रही है। वहीं ऑपरेशन स्माइल अभियान के क्रम में देहरादून वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकार ऑपरेशन स्माइल अभिनव चौधरी के निकट निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप पंत एएचटीयू देहरादून के प्रभार में ऑपरेशन स्माइल अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें 13 मई को कोतवाली कैंट पर शिकायत कर्ता बबीता पत्नी स्व० पंकज निवासी आजाद कॉलोनी गोविंदगढ़ द्वारा सूचना दी गई कि उनका बारह वर्षीय पुत्र आदित्य जो कि 12 मई को दस बजे घर पर बिना किसी को बताए कहीं चला गया है। जो अभी तक घर वापस नहीं लौटा है।जिसकी काफी तलाश की गई लेकिन कोई पता नहीं चल पाया। एवं बताया कि उनका पुत्र आदित्य गूंगा और बहरा होने के कारण बोल और सुन नहीं सकता। जिस कारण परिजन बहुत ही परेशान और चिंतित हो रहे हैं। शिकायत कर्ता बबीता की शिकायत दर्ज कर तत्काल ऑपरेशन स्माइल टीम द्वितीय में नियुक्त कांस्टेबल देवेन्द्र सिंह बिष्ट, वह महिला कांस्टेबल मंजू के द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए बालक के माता-पिता से बच्चे की फोटो व अन्य जानकारी प्राप्त कर आदित्य की तलाश शुरू कर दी गई जो की बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन देहरादून एवं जनपद में स्थित शेल्टर होम में जाकर खोजबीन की गई। जिसके परिणाम स्वरूप गुमशुदा हुए बालक आदित्य को रेलवे स्टेशन देहरादून से मंगलवार को सकुशल बरामद कर लिया गया एवं आदित्य की माता बबीता को सूचना देते हुए उनके सुपुर्द किया गया। जिस पर आदित्य की माता बबीता एवं अन्य परिजनों ने उत्तराखंड पुलिस एवं ऑपरेशन स्माइल टीम का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि उत्तराखंड पुलिस द्वारा ऑपरेशन स्माइल अभियान चलाया जा रहा जो कि वास्तव में एक सराहनीय कार्य किया जा रहा है, जिसके लिए उत्तराखंड पुलिस को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।

Related Articles

Back to top button