इंटरनेट ऑफ़ थिंग्स (आईओटी) विषय पर तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
नीटू कुमार हरिद्वार जिला संवाददाता
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के सहयोग से क्वांटम यूनिवर्सिटी रुड़की में इंटरनेट ऑफ़ थिंग्स (आईओटी) विषय पर 28 मार्च से 30 मार्च, 2024 तक एक तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला के द्वारा आईओटी और एम्बेडेड सिस्टम के मौलिक तत्वों का अन्वेषण करते हुए इसमें भाग लेने वाले 200 से अधिक प्रतिभागियों को इस क्षेत्र में व्यापक ज्ञान और व्यावहारिक कौशल प्रदान किया गया। कार्यशाला के दौरान, प्रतिभागियों ने विशेषज्ञों के द्वारा संचालित व्यावहारिक प्रयोंगो में भाग लिया, जिसमें आर्डुइनो बोर्ड, माइक्रोकंट्रोलर्स, आईओटी आर्किटेक्चर, और प्रोटोकॉल्स शामिल थे। आर्डुइनो आईडीई का उपयोग कर व्यावहारिक अनुभव प्राप्त करने से प्रतिभागियों को जिसमे बीटेक के छात्र और छात्राएं तथा अध्यापक शामिल थे, विभिन्न घटकों को नियंत्रित करने में मूल्यवान अनुभव प्राप्त हुआ। कार्यशाला के समापन समारोह में प्रोफेसर डॉ विवेक कुमार कुलपति, क्वांटम यूनिवर्सिटी, प्रोफेसर डॉ विवेक कुमार निदेशक, आन्तरिक गुणवत्ता मूल्याङ्कन प्रकोष्ठ, गुरुकुल कांगड़ी डीम्ड विश्वविद्यालय, डॉ महेंद्र सिंह असवाल, गुरुकुल कांगड़ी डीम्ड विश्वविद्यालय, डॉ मनीष शर्मा निदेशक, क्वांटम स्कूल ऑफ टेक्नोलॉजी, डॉ सतेंद्र कुमार डीन एकेडमिक्स, क्वांटम यूनिवर्सिटी, डॉ अमित दीक्षित रजिस्ट्रार, क्वांटम यूनिवर्सिटी, डॉ सतवीर (आईओटी कार्यशाला का संयोजक उपस्थित थे। डॉ मनीष शर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा सहयोग के लिए गुरुकुल कांगड़ी डीम्ड विश्वविद्यालय का धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रोफेसर डॉ विवेक कुमार, निदेशक, आईक्यूएसी, गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय ने कहा कि इस कार्यशाला का उद्देश्य विद्यार्थियों के ज्ञान एवं कौशल का विकास करना था और प्रतिभागियों की प्रतिक्रिया देखकर लगा रहा है की हम इसमें सफल हुए है। डॉ महेंद्र सिंह असवाल ने संबोधित करते हुए बताया कि आईओटी एक उभरती हुई आधुनिक तकनीक है तथा इस कार्यशाला के माध्यम से विद्यार्थियों को एक प्लेटफोर्म मिल सकता है जिस पर वे अपने विचारों और अनुप्रयोगों को अमल में ला सकते हैं, प्रोफेसर डॉ विवेक कुमार, कुलपति, क्वांटम यूनिवर्सिटी ने कार्यशाला के महत्वपूर्ण पहलूओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आईओटी, एम्बेडेड सिस्टम, और मशीन लरनिंग का प्रयोग करते हुए विद्यार्थी नए नए उपयोगी एप्लीकेशन विकसित कर सकते हैं गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के सहयोग और मार्गदर्शन से हमारे विद्यार्थी लाभान्वित होंगे। क्वांटम यूनिवर्सिटी और गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के बीच सहयोगी प्रयास ने न केवल आईओटी में शिक्षा और अनुसंधान को आगे बढ़ाया है, बल्कि प्रतिभागियों को उनके भविष्य के प्रयासों के लिए अनमोल ज्ञान और कौशल प्रदान किया है। समापन समारोह में प्रतिभागियों कों कार्यशाला में सफलता पूर्वक प्रतिभाग करने पर प्रमाण-पत्र वितरण किया गया। प्रतिभागियों ने कार्यशाला की विषयवस्तु की प्रशंसा करते हुए अपने अनुभव साझा किये। अजय गोयल अध्यक्ष क्वांटम यूनिवर्सिटी और शोभित गोयल उपाध्यक्ष, क्वांटम यूनिवर्सिटी) ने अपनी शुभकामनाएँ प्रेषित की और कार्यशाला के आयोजन को आधुनिक तकनिकी शिक्षा के उन्नयन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। अंत में डॉ सतवीर, कार्यशाला संयोजक ने सभी प्रतिभागियों एवं अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।