रुड़की
निवर्तमान मेयर गौरव गोयल ने महानगर रुड़की प्रेस क्लब अध्यक्ष सहित नवनियुक्त पदाधिकारियों का किया सम्मान
इमरान देशभक्त रुड़की प्रभारी
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। निवर्तमान मेयर गौरव गोयल महानगर रुड़की प्रेस क्लब की नवनियुक्त पदाधिकारियों का सम्मान करते हुए उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी। निवर्तमान मेयर गौरव गोयल ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र में चौथा स्तंभ माना गया है, जो जनहित व राष्ट्रीय हित की आवाज निष्पक्ष तरीके से उठाते हैं। कहा कि समाज एवं आमजन के प्रति समर्पण भाव से कार्य पत्रकार अपनी लेखनी के माध्यम से व्यक्त करते हैं। सच्चाई के साथ काम कर पत्रकार समाज को जागरूक करने कार्य कर रहे हैं जो सराहनीय है। इस अवसर पर अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी, कृष्ण गोपाल, नसीम मलिक, मनीष शर्मा, शहजाद राजपूत आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।