पहलगाम आंतकवादी घटना को लेकर आदर्श जूनियर हाई स्कूल के शिक्षकों में आक्रोश
गगन शर्मा सह सम्पादक

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(गगन शर्मा) हरिद्वार। हरिद्वार ग्रामीण के आदर्श जूनियर हाई स्कूल के छात्रों द्वारा कश्मीर के पहलगाम मे हुयी निर्दोष लोगो की हत्या के विरोध मे एक रैली निकालकर इस घटना का विरोध किया गया। विद्यालय परिवार के द्वारा इस घटना की घोर निंदा की गयी व आशा जताई कि देश के किसी कोने मे भविष्य मे इस तरह की कोई घटना ना घटित हो। विद्यालय प्रबन्धक अरुण भारद्वाज ने कहा यह एक ऐसी दर्दनाक घटना थी जिससे कही ना कही भारत कों जाति और मजहब के नाम पर अलग करने की कोशिश की गयी। यह पहली बार हुआ है ज़ब किसी आतंकवादी ने भारत मे किसी घटना कों अंजाम देने से पहले उनकी जाति पूछी गयी हो और फिर उनके ऊपर क्रूरता से हमला किया गया हो। कलमा पढ़वाया गया हो।
प्रिंसिपल अरविंद शर्मा ने कहा कि देश के आंतरिक और बाहरी शत्रुओं ने भारत को कश्मीर से अलग करने के इरादे से यह हमला कराया। देश के दुश्मन चाहते है कि भारत मे गृह युद्ध शुरू हो। आतंकवाद के आका यह भूल गए कि यह नया भारत है, जो अब दुश्मन का मुँह तोड़कर जवाब देने की हिम्मत रखता है। पाकिस्तान को जब तक इसका करारा जवाब नहीं मिल जाएगा यह तब तक सुधरने वालों मे से नहीं है। विद्यालय परिवार की ओर से घटना का घोर विरोध करते हुए केंद्र सरकार से आग्रह किया गया कि इस समय भारत हर तरह से सक्षम है यदि अब भी इस आंतक को पैदा करने वाले देश का स्थाई इलाज नहीं किया तो फिर ये विश्व के लिए समय समय पर बड़ी मुश्किल खड़ा करता रहेगा। अरुण भरद्वाज का कहना है कि अगर अब भी पाकिस्तान से बदला नहीं लिया जाता तो फिर बेकार है विश्व गुरु बनने का सपना देखना और बेकार है विश्व कि सबसे बड़ी तीसरी सैन्य शक्ति बनकर रहना।