हरिद्वार

हरिद्वार मकर संक्रांति पर बहादराबाद भावना डेयरी के स्वामी ने वितरित किया खिचड़ी प्रसाद

राजेश कुमार हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। तीर्थ नगरी हरिद्वार में आज मकर संक्रांति पर्व पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने हरिद्वार में गंगा स्नान कर पुण्य लाभ प्राप्त किया मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर जगह जगह खिचड़ी प्रसाद के भंडारे लगाए गए। वहीं बहादराबाद ब्रह्मपुरी मार्केट स्थित भावना डेयरी पर खिचड़ी प्रसाद वितरित किया गया जिसमें सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। वहीं भावना डेयरी स्वामी विपिन कुमार सैनी ने बताया कि इस तरह के शुभ अवसर पर किसी भी तरह से भंडारे आदि की सेवा करनी चाहिए।
मकर संक्रांति के दिन खिचड़ी प्रसाद की सेवा करना बहुत ही फलदाई माना जाता है। हिन्दू धर्म में मानव को तन मन धन से सेवा करनी चाहिए। वहीं सम्भव हो सके तो अन्न की सेवा अवश्य करनी चाहिए अन्न जल की सेवा करने से जीवन में सुख समृद्धि एवं खुशहाली आती है। इस अवसर पर विपिन कुमार सैनी, मोहित गोयल, आदित्य मौर्य, डॉ सोमनाथ, आकाश पाल एवं आस पास के व्यापारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button