हरिद्वार में उत्साह पूर्वक मनाया रक्षाबंधन पर्व
बहनों ने भाई की कलाई पर राखी बांध कर सुख समृद्धि की कामना की
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। उत्तराखण्ड में सोमवार को रक्षाबंधन पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। वहीं तीर्थ नगरी हरिद्वार में पूर्णिमा के मौके पर श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर पूजा अर्चना की। हरिद्वार नगर शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में रक्षाबंधन के शुभ मुहूर्त में मन्दिरों में राखी बांधी गई, उसके उपरांत बहनों ने भाई को तिलक लगाकर कलाई पर राखी बांध कर सुख समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर बहनों ने भाई को मिठाई खिलाते हुए खुशियां बांटी।