पाकिस्तान के मंसूबों को कभी कामयाब नहीं होने दिया जाएगा: मनव्वर कुरैशी
शाहबाज सलमानी हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(शाहबाज सलमानी) हरिद्वार। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व मंडल अध्यक्ष मनव्वर कुरैशी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने ज्वालापुर पीठ बाजार में पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन किया। मनव्वर कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान समर्थित आतंकी भारत में निर्दोष लोगों को निशाना बना रहे हैं। पहलगाम में हुई आतंकी वारदात को किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा। केंद्र सरकार को पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक कर कड़ा सबक सिखाना चाहिए। मनव्वर कुरैशी ने कहा कि भारत की एकता अखंड़ता को खंडित करने के पाकिस्तान के मंसूबों को कभी कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। कहा कि पूरा देश पहलगाम में हुए आतंकी हमले के पीड़ितों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। भारतीय सेना जल्द ही पाकिस्तान को कड़ा सबक सिखाएगी। विरोध प्रदर्शन करने वालो में मास्टर नसीम, गुलफाम शेख, नौशाद, राहुल, पंकज, छोटा, शाकिर कुरैशी, दीपक शर्मा, अफरोज आलम, वसीम आदि शामिल रहे।