हरिद्वार

रानीपुर कोतवाली पुलिस ने किया वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, 10 बाइक हुई बरामद

अक्षय कुमार हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(अक्षय कुमार) हरिद्वार। वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए कोतवाली रानीपुर पुलिस व सीआईयू की संयुक्त टीम ने गिरोह के सरगना सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है। आरोपियों के कब्जे से हरिद्वार, देहरादून व सहारनपुर से चोरी की गयी 10 बाइक बरामद हुई हैं। ग्राम भारूवाला गोवर्धनपुर खानपुर निवासी सन्नी कुमार दर्ज कराए गए बाइक चोरी के मामले की जांच करते हुए पुलिस एंव सीआईयू टीम ने सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए मनोकामना मन्दिर तिराहा के पास निर्मल बस्ती जाने वाले कच्चे रास्ते से सुखदेव पुत्र तेजपाल निवासी ग्राम बुग्गावाला, नितिन पुत्र अशोक निवासी ग्राम दौड़बसी बुग्गावाला व एक नाबालिग किशोर को चोरी की गयी बाइक समेत गिरफ्तार कर लिया।

वहीं इस बाबत पर रानीपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भंडारी ने बताया कि वाहन चोर गिरोह के तीन चोरों को गिरफ्तार किया है जिसमें एक नाबालिक है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के बाद आरोपियों की निशानदेही पर टिबडी के जंगल में छिपायी गयी 9 बाइक बरामद की। आरोपियों ने बताया कि वे देहरादून के एक टेंट हाउस में काम करते थे। मोटा मुनाफा कमाने के लिए उन्होंने बाइक चोरी कर उनकी नंबर प्लेट व चेसिस नंबर बदलकर बेचने का प्लान बनाया था। बरामद बाइक के चेचिस नंबर हटाकर अलग-अलग जगह बेचने वाले थे। जिसमें उन्हें अच्छा मुनाफा होना था।

पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भण्डारी, एसएसआई मनोहर रावत, एसआई विकास रावत, अपर उपनिरीक्षक रीना कुंवर, अपर उपनिरीक्षक सुबोध घिल्डियाल, हेडकांस्टेबल गोपीचंद, प्रदीप अतवाड़िया, कांस्टेबल गंभीर तोमर, अर्जुन रावत, दीप गौड़, उदय नेगी, सीआईयू निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट व कांस्टेबल वसीम शामिल रहे

Related Articles

Back to top button