हरिद्वार

पंडित अधीर कौशिक ने महापुरूषों के नाम पर स्थापित पार्को की अव्यवस्था पर जतायी नाराजगी

गगन शर्मा सह सम्पादक

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(गगन शर्मा) हरिद्वार। श्री अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने वीर शहीदों एवं महापुरूषों के नाम पर स्थापित पार्को की अव्यवस्था पर गहरी नाराजगी जतायी। पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि देवपुरा स्थित भारत रत्न पंडित गोविंदवल्लभ पार्क की हालत पर खराब है। पार्क में स्थापित पंडित गोविंदवल्लभ पंत की प्रतिमा के आसपास रेलिंग टूटी हुई है। रजाई गद्दे सुखाए जा रहे हैं। मुख्य गेट पर बर्तन धोने का काम किया जा रहा है। पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि जो पार्क स्थापित हैं। उनके सौन्दर्यकरण का काम संबधित विभागीय अधिकारियों को करना चाहिए। जबकि देवपुरा पार्क स्थित कई विभागों के दफ्तर भी हैं। अधिकारी भी लगातार इस मार्ग से होकर गुजरते हैं। लेकिन पार्क की दयनीय स्थिति पर किसी की नजर नहीं पड़ रही है। उन्होंने कहा कि नगर निगम के अधिकारियों को पार्क में फैल रही अव्यवस्थाओं का संज्ञान लेना चाहिए। रात्रि में पार्क के अंदर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लग जाता है। पार्क में झाड़ झंखाड़ हो रहे हैं, पेड़ टूटे हुए हैं, कोई भी सुध लेने को तैयार नहीं है। शहीदों एवं महापुरूषों के पार्क की सुध अधिकारियों को लेनी चाहिए। भगत सिंह चौक पर भी अव्यवस्थाएं फैली हुई हैं। चौक पर शहीदे आजम भगत सिंह की प्रतिमा है। साफ सफाई का भी कोई ध्यान नहीं रखा जा रहा है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अधिकारी इस और ध्यान दें वरना विभागीय अधिकारियों के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button