हरिद्वार

मुख्यमंत्री के नशा मुक्त अभियान में सुनिश्चित हो जनप्रतिनिधियों की भागीदारी: आयुषी टंडन

रवि चौहान हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। कांग्रेस नेत्री आयुषी टंडन ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नशा मुक्त अभियान में जनप्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिए। पुलिस द्वारा बड़े पैमाने पर नशे के धंधेबाजों को गिरफ्तार तो किया जा रहा है। लेकिन जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के चलते धर्मनगरी में शराब, सुल्फा स्मैक आसानी से उपलब्ध हो रहा है। नशे के कारण लगातार अपराध भी बढ़ रहे हैं। आयुषी टंडन ने कहा कि तीर्थ नगरी को नशा मुक्त बनाया जाए। लेकिन नशे का कारोबार पूर्ण रूप से बंद नहीं हो पा रहा है। आसानी से नशे की वस्तुएं लोगों को मिल जाती है। युवा पीढ़ी का जीवन नशे के कारण बर्बाद हो रहा है। अनेक परिवार नशे के कारण बर्बाद हो रहे हैं। जनप्रतिनिधि नशे को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं। नशे के दुष्परिणामों के प्रति युवा पीढ़ी को जागरूक करना होगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ड्रग फ्री उत्तराखंड का नारा दे रहे हैं। उसके बावजूद भी जनप्रतिनिधियों की नशे को लेकर सक्रियता ना होना सवाल खड़े कर रहा है। आयुषी टंडन ने कहा कि धर्मनगरी को नशा मुक्त बनाया जाने में लोगों की सहभागिता भी होनी चाहिए। शासन प्रशासन को भी बड़े स्तर पर जनचेतना अभियान चलाए जाने की आवश्यकता है। नशा समाज में बुराइयों को बढ़ावा दे रहा है। आयुषी टंडन ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि धर्मनगरी हरिद्वार में नशे के कारोबार पर रोक नहीं लगायी गयी तो आंदोलन किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button