लक्सर में वार्ड नंबर 11 से सभासद पद के लिए बीजेपी प्रत्याशी नीलम ने किया अपना नामांकन पत्र दाखिल
फिरोज अहमद जिला ग्रामीण प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। लक्सर नगर के वार्ड नम्बर 11 से पूर्व सभासद रहे विकास खटाना की भाभी बीजेपी प्रत्याशी नीलम खटाना ने आज नामांकन के अंतिम दिन वार्ड नम्बर 11 से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी पार्टी भारत की सबसे बड़ी पार्टी है जो विकास करने में सबसे आगे है। उन्होंने कहा कि जिन उम्मीदों से बीजेपी ने उन्हें वार्ड नम्बर 11 से सभासद के लिए प्रत्याशी चुना है, अगर उन्हें जनता का आशीर्वाद मिला तो वह पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी कि क्षेत्र के विकास को ऊंचाइयों तक पहुंचाना है। उन्होंने वादा किया कि यदि जनता ने उन्हें समर्थन दिया तो वह क्षेत्र की बुनियादी समस्याओं का समाधान करेंगे और विकास के नए आयाम स्थापित करेंगे।