उत्तराखंड

उत्तराखंड ऊधमसिंह नगर पुलिस अपराधियों को सबक सिखाने में कर रही कड़े प्रयास

पच्चीस हजार का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में चढ़ा पुलभट्टा थाना पुलिस के हत्थे

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ के कुशल दिशा निर्देशन में कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने में लगातार कड़े प्रयास किए जा रहे हैं। अपराधियों को सबक सिखाने में उत्तराखंड पुलिस कोई कसर नहीं छोड़ रही। वहीं जनपद ऊधमसिंह नगर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में जिले में पुलिस अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजने में बेहतर सफलता हासिल कर रही है वहीं पुलभट्टा थाना पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता हासिल हुई है जिसमें पुलभट्टा थाना क्षेत्र से 25 हज़ार के इनामी स्मैक तस्कर बदमाश से हुई मुठभेड़ के बाद दबोच लिया गया। जिसके पास से तीन करोड़ रुपए की स्मैक के साथ ही एक तमंचा और कारतूस बरामद किया गया है ऊधमसिंह नगर एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि रिफ़ाकत अंसारी पुत्र शेखावत निवासी फतेहगंज पश्चिमी बरेली उत्तर प्रदेश जो कि पुलभट्टा थाना पुलिस का वांछित पच्चीस हजार रुपए का इनामी नशा तस्कर है। जिसकी पुलभट्टा थाना पुलिस लगातार तलाश कर रही थी। वहीं बुधवार को पुलभट्टा थाना पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि रिफाकत अंसारी जो कि मोटर साईकिल से भारी मात्रा में स्मैक लेकर नैनीताल की ओर बेचने के लिए जा रहा है। सूचना मिलते ही तत्काल पुलभट्टा थानाध्यक्ष प्रदीप मिश्रा थाना टीम एवं एसओजी ने घेराबंदी कर दी। पुलभट्टा थाना क्षेत्र ग्राम अंजनिया में गन्ने के खेतों में के पास ख़ुद को पुलिस द्वारा घिरा देखते हुए रिफ़ाकत ने मोटर साईकिल रोक पुलिस पर गोली चला दी जिसमें पुलिस टीम द्वारा जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई गई जो कि रिफाकत अंसारी के पैर में लगने से घायल हो गया। जिस पर पुलिस ने घायल बदमाश को अपनी हिरासत में लेते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने बताया कि मुठभेड़ में घायल बदमाश रिफाकत अंसारी जिसके विरुद्ध हत्या,गैंगस्टर, बलवा आदि मामले दर्ज हैं। वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने बताया कि पूर्व में इनामी बदमाश रिफाकत अंसारी के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा उसकी 09, करोड़ की संपत्ति को भी सीज किया गया है। गिरफ़्तार किए गए नशा तस्कर की सम्पत्ति की जांच के साथ उसके द्वारा प्राप्त जानकारी के आधार पर उसके गैंग की धड़पकड़ कर नशा तस्करी पर भी शिकंजा कसा जाएगा। गिरफ़्तार हुए बदमाश के पास से एक किलो ग्राम स्मैक क़ीमत तीन करोड़, साथ ही एक तमंचा, और कारतूस बरामद किया गया है। पुलभट्टा थाना पुलिस द्वारा गिरफ़्तार अभियुक्त को माननीय न्यायालय में पेश कर कार्यवाही की जा रही है। वहीं गिरफ़्तार किए गए अभियुक्त के खिलाफ उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड में 16 अपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलभट्टा थानाध्यक्ष प्रदीप मिश्रा की तत्परता से ऊधम सिंह नगर पुलिस को बड़ी सफलता हासिल करने पर सराहना की गई। अभियुक्त को गिरफ़्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रदीप मिश्रा थानाध्यक्ष पुलभट्टा, पुलभट्टा थाना पुलिस टीम एवं एसओजी टीम शामिल रही।

Related Articles

Back to top button