हरिद्वार

हरिद्वार ट्रैवल एसोसिएशन के संरक्षकों की हुई बैठक, 26 अक्टूबर को चुनाव

नीटू कुमार हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। हरिद्वार ट्रैवल एसोसिएशन के संरक्षकों की सोमवार शाम बैठक हुई है, जिसमें आगामी 26 अक्टूबर 2025 को रामलीला रंगमंच मायापुर में आम चुनाव को लेकर चर्चा की गई है। वहीं बैठक में 16 अक्टूबर को नामांकन पत्र नियमानुसार वितरित किए गए है, जिसमें नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए स्थान भी दिए गए हैं। बैठक के दौरान ट्रैवल व्यवसाय करने वाले सभी व्यापारियों का बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने पर सभी का हार्दिक अभिनंदन और धन्यवाद किया। वहीं व्यापारी राजू मनोचा ने बताया कि सभी संरक्षको ने एकमत होकर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मेयर प्रतिनिधि सुभाष चंद्र, शहर व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजीव पाराशर और शहर व्यापार मंडल के महामंत्री अमन शर्मा को इस चुनाव का पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि सभी व्यापारी साथियों में इस घोषणा से हर्ष की लहर है, इन तीनों वरिष्ठ व्यापारी नेताओं के नेतृत्व में संरक्षण मंडल चुनाव को करने जा रहे हैं। राजू मनोचा ने बताया कि 16 अक्टूबर को नामांकन पत्र नियमानुसार वितरित किए जाएंगे, जिसमें तीन स्थान भी दिए गए हैं। नेहा टूर एंड ट्रेवल्स रेलवे स्टेशन गेट नंबर 5 के सामने हरिद्वार, मकर वाहिनी टूर एंड ट्रेवल्स जोधामल रोड निकट सेवा सदन स्कूल हरिद्वार और स्काई टूर एंड ट्रेवल्स निकट निष्काम सेवा ट्रस्ट भूपतवाला हरिद्वार किया गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि आगामी 26 अक्टूबर को मतदान रामलीला रंगमंच मायापुर में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक होंगे।

Related Articles

Back to top button