पौड़ी पुलिस ने सेवाओं के साथ ही मानवता का परिचय देते हुए बुजुर्गों से रूबरू होकर जाना हालचाल
किसी भी तरह की समस्या होने पर मदद का दिलाया भरोसा
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) पौड़ी। देवभूमि उत्तराखंड में जहां पुलिस द्वारा मित्र पुलिस का नाम दिया है, वहीं कुछ पुलिस अधिकारियों ने इस नाम को सही साबित कर दिखाया है। वास्तव में कहीं कहीं राज्य की पुलिस अपनी सेवाओं के साथ ही मानवता को नहीं भूलती। वहीं पौड़ी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड द्वारा वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा हेतु निर्गत निर्देशों का शत प्रतिशत पालन करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में आज पौड़ी जिले के थाना रिखड़ीखाल, पैठाड़ी, एवं सतपुली पुलिस द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्र में बुजुर्गों के घर घर जाकर उनसे मुलाकात कर हालचाल जाना। व बुजुर्गों की समस्याओं को सुनकर उनका निदान किया गया। पुलिस टीम द्वारा बुजुर्गों को अपना मोबाइल नंबर व डायल, 112 दिया गया। और बताया कि किसी भी तरह की दिक्कत होने पर तत्काल पुलिस को सूचना दे घरों में अकेले रह रहे बुजुर्गों पर पौड़ी पुलिस द्वारा विशेष ध्यान दिया जा रहा है। ताकि किसी भी बुजुर्ग को अकेला समझ कर अपराधिक तत्व किसी तरह की कोशिश ना करें, व बुजुर्गों में भी सुरक्षा की भावना विकसित हो सके। अपने बीच पुलिस कर्मियों द्वारा बातचीत करते हुए हालचाल जानने पर बुजुर्गों ने खुद को सुरक्षित महसूस किया। पुलिस द्वारा घर घर जाकर बुजुर्गों से रूबरू होकर हालचाल जानने पर बुजुर्गों में अलग ही उत्साह देखा गया। पौड़ी पुलिस द्वारा मानवता का परिचय देते हुए बुजुर्गों का विशेष ध्यान दिए जाने पर व मदद का भरोसा दिलाया गया जिस पर समस्त बुजुर्गों द्वारा पौड़ी की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री मति श्वेता चौबे व समस्त पुलिस टीम का आभार व्यक्त करते हुए आशीर्वाद दिया गया। और पौड़ी पुलिस द्वारा इस कार्य की खूब प्रशंसा की गई।