पौड़ी

पौड़ी पुलिस साइबर अपराध सुरक्षा के लिए ग्राम चौकीदारों को बना रही सशक्त

राजेश कुमार पौड़ी प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) पौड़ी। पुलिस कप्तान पौड़ी लोकेश्वर सिंह के द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारीयो को अपने-अपने थाना क्षेत्र में ग्राम चौकीदारों के माध्यम से स्थानीय ग्राम वासियों को साइबर सुरक्षा और महिला सुरक्षा के संबंध में जागरूक करने के निर्देश दिए गये है। जिसके तहत आज थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला संतोष पैथवाल के द्वारा थाना कार्यालय में सभी ग्राम चौकीदारों की मासिक गोष्टी ली गई इस दौरान ग्राम चौकीदारों के साथ बैठक करते हुए थानाध्यक्ष ने साइबर सुरक्षा और महिला अपराध की रोकथाम पर जोर देते हुए ग्राम चौकीदारों को जागरूकता पापुलेट्स वितरित किए तथा सभी ग्राम चौकीदारों से आग्रह किया की वह इन जागरूकता पापुलेट्स को अपने-अपने गांव में ग्राम पंचायत भवनों और बारात घरों पर चश्पा करें, इसके साथ ही उनके द्वारा सभी को अपने अपने गांव में ग्रामीणों के लिए जागरुकता पाॅपलेट भी वितरित किए गए, ओर सभी से आग्रह किया गया की वह इन पापुलेट्स को स्थानीय ग्रामीणों के साथ व्हाट्सएप स्टेटस लगवाए, जिससे अधिक से अधिक लोगों तक साइबर सुरक्षा के विषय में जानकारी हो सके। वहीं इस अवसर पर थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने बताया की आज हुई गोष्ठी के माध्यम से सभी ग्राम चौकीदारो को ऐसे अपराधों की रोकथाम के लिए साइबर सुरक्षा वॉलिंटियर ओर साइबर सुरक्षा मित्र के रूप में कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया गया है, जिनके माध्यम से आम ग्रामीण तक साइबर अपराध ओर महिला अपराध की रोकथाम संबंधी जनजागरुकता को आसानी से पहुंचाया जा सके, जिससे ऐसे अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके,आज आयोजित गोष्ठी में ग्राम सभा भादसी से ग्राम चौकीदार, दौलत सिंह, बचन सिंह ग्राम धमान्दा, गोपाल सिंह ग्राम सभा जुलेडी, रविन्द्र सिंह ग्राम सभा बुकण्डी, सिद्वांत ग्राम सभा मराल, जगत मोहन ग्राम सभा आमडी, चमन लाल ग्राम सभा बूंगा, भगतराम ग्राम सभा तोली, अश्वनी शर्मा ग्राम सभा गंगा भोगपुर, पूनम पयाल ग्राम सभा दिउली, रजनी देवी ग्राम सभा उमडा, सन्तोष सिंह ग्राम सभा फल्दाकोट तथा दाताराम ग्राम सभा सिंदूडी बैरागड मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button