पौड़ी

पौड़ी पुलिस ने अवैध चरस के साथ ड्रग्स तस्कर को किया गिरफ्तार

राजेश कुमार देहरादून प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। पुलिस कप्तान पौड़ी लोकेश्वर सिंह के द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारीयो को अपने-अपने थाना क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी और ड्रग्स गतिविधि में स्लंपित ड्रग्स पैडलरो के विरुद्ध चिन्हीकरण कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश निर्गत किए गए हैं, साथ ही पुलिस कप्तान ने लक्ष्मणझूला क्षेत्र में चल रहे नीलकंठ श्रावण मास कावड़ मेले के दृष्टिगत ऐसे ड्रग्स सप्लायरो पर कार्यवाही के लिए थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला को निर्देशित किया है जिसके तहत थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला संतोष पैथवाल द्वारा थाने पर दो अलग-अलग डेडीकेटेड टीमों का गठन किया है जिनके द्वारा लगातार मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अपराधियों पर नजर रखी जा रही है वही गठित पुलिस टीम द्वारा बीते देर शाम स्वर्गाश्रम गद्दी तिराह पार्किंग के पास एक युवक को एक सौ बत्तीस ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है, पकड़े गए युवक ने पूछताछ करने पर अपना नाम मनोज पुत्र बुधीराम निवासी वानवाड़ी वाडा शिवरकर गार्डन थाना वानवाड़ी पुणे महाराष्ट्र उम्र 39 वर्ष बताया है, अवैध चरस बरामदगी के विषय में युवक ने पूछताछ में बताया है की वह चरस को हरिद्वार क्षेत्र से लाया है और चरस को नीलकंठ श्रावण मास मेले में ऊंचे दाम में बेचने जा रहा था इस अवसर पर थानाध्यक्ष लक्ष्मण झूला ने बताया है की अवैध चरस बरामदगी के संबंध में युवक के विरुद्ध थाना लक्ष्मणझूला पर एनडीपीएस एक्ट के तहत अलग अलग धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है, पुलिसअभियुक्त का अपराधिक डोजियर तैयार कर युवक के ड्रग्स तस्करी से जुड़े पूर्व आपराधिक इतिहास को भी खंगालना शुरू कर दिया है। वही लक्ष्मणझूला पुलिस ऐसे स्थानीय युवकों की भी तलाश तेज कर रही है, जो ड्रग्स से जुड़े अवैध गतिविधि में शामिल है ओर साथ ही ऐसे युवाओं का अपराधिक डोजियर भी तैयार कर रही है, पुलिस द्वारा ड्रग्स पैडलर को आज न्यायिक रिमांड हेतु पौड़ी न्यायालय में पेश किया गया है। वही थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने बताया है की पुलिस लक्ष्मणझूला क्षेत्र में श्रवण कावड़ मेले को देखते हुए ऐसे ड्रग्स सप्लायरो के विरुद्ध अभियान चलाकर चिन्हीकरण कर रही है और यदि ऐसा कोई मामला प्रकाश में आता है तो ऐसे ड्रग्स सप्लायरो के विरुद्ध कढ़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी। बताते चले की लक्ष्मणझूला पुलिस ने बीते दो माह में अलग अलग मामलों में आधा दर्जन से अधिक अभियुक्तों को अवैध गांजा और चरस तस्करी के मामले में जेल भेजा गया है पुलिस टीम में उप निरी० उत्तम रमोला चौकी प्रभारी रामझूला, हेड का० सुवर्धन ओर पीआरडी जवान विमल शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button