हरिद्वार

कांवड़ यात्रा में जगह जगह लोग कर रहे शिव भक्तों की सेवाएं

अक्षय कुमार हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(अक्षय कुमार) हरिद्वार। बहादराबाद कांवड़ यात्रा मार्ग पर देवभूमि सेवा ट्रस्ट की ओर से कांवड़ियों सेवा की गई जिसमें ट्रस्ट के सभी सदस्यों द्वारा कांवड़ियों के लिए निशुल्क दवाइयों का स्टॉल लगाया गया। जिसमें पैदल यात्रा कर रहे शिव भक्तों को हर तरह की दर्द की दवाएं, मरहम पट्टी, बुखार, सर्दी जुखाम, आदि की दवाइयां वितरण की गई। वहीं देवभूमि सेवा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने बताया कि हर वर्ष लाखों शिव भक्त कठिन तपस्या करते हुए यात्रा कर रहे हैं। शिव भक्तों की आस्था को देखते हुए सेवा भाव से कांवड़ियों के लिए निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया है। जिसमें हर प्रकार की दवाएं वितरण करते हुए मंगलमय यात्रा की कामना की।
वहीं ट्रस्ट के अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि हम सभी को ऐसे धार्मिक कार्यों में अपनी सेवाएं करनी चाहिए। सेवा करने से आत्म संतुष्टि मिलती है। उन्होंने बताया कि उनका सौभाग्य है कि कांवड़ यात्रा में आए शिव भक्तों की सेवा करने का अवसर मिला है। वहीं शिविर में सभी सदस्यों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष मनोज कुमार, उपाध्यक्ष मनीष कुमार, डॉ अनिल शर्मा, अक्षय कुमार, राकेश चौहान, नितिन पाल, गुड्डू कश्यप, शोभित, राजेश कश्यप मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button