हरिद्वार

चर्चा: गुम हो गया गंगा घाटों पर स्वच्छता का अभियान

एक समय हर रविवार को होता था गंगा घाटों पर सफाई अभियान

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। एक समय वो हुआ करता था जहां हर रविवार को धर्मनगरी के गंगा घाटों पर कई संस्थाओं द्वारा सफाई अभियान चलाकर मां गंगा घाटों की सफाई की जाती थी और कूड़ा एक साईड मे एकत्र कर मिशाल पेश की जाती थी, जानकारी के अनुसार वर्ष 2017 में कुछ युवाओं द्वारा हरिद्वार स्थित गंगा घाटों पर हर रविवार को सफाई अभियान चलाकर गंगा को स्वच्छ बनाने का काम किया जाता था, और एक-दूसरे को देखते हुए काफी लोगों द्वारा गंगा सफाई अभियान का हिस्सा बनते थे, कई युवाओं द्वारा उक्त सफाई अभियान के लिए संस्था बनाकर रजिस्ट्रेशन करवाएं गए। शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है कि कुछ युवाओ ने गंगा सफाई अभियान के नाम पर सरकार से मुनाफा भी कमाया है। जैसे-जैसे समय गुजरता गया वैसे-वैसे हर रविवार गंगा घाटों का अभियान कही गुम होता चला गया और देखते ही देखते गंगा घाटों की स्थिति जैसे पहले दिखाई देती थी वैसे ही दिखाई देने लगी, कई नालों का पानी गंगा में प्रवाहित हो रहा है तो कही कही कूड़ा-कचरा गंगा में डाला जा रहा है। कुछ युवाओं ने गंगा को स्वच्छ और सुंदर बनाने का संकल्प लिया था पर ये संकल्प बीच में ही अधूरा छोड़ दिया गया। जैसे-जैसे संस्था रजिस्ट्रड कराकर सरकार व कम्पनियों से मुनाफा कमाया गया वैसे-वैसे युवाओं का जोश भी ठंडा होता चला गया, यह हम नहीं बोल रहे है बल्कि शहर में इस तरह की चर्चा सुनाई दे रही है, साथ ही साथ शहर में यह भी चर्चा है कि कुछ युवा तो बड़ी ईमानदारी और लगन के साथ गंगा स्वच्छ अभियान चलाकर मां गंगा को दूषित होने से बचा रहे थे, और कुछ युवा इसका फायदा उठा रहे थे, हफ्ते में एक दिन चलने वाला सफाई अभियान का पूरा प्रचार प्रसार किया जाता था यानि एक दिन पहले ही व्हाट्सएप, सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर रविवार का दिन तय कर समय के अनुसार पहुंचने का निवेदन किया जाता था, और इस निवेदन में राजनैतिक नेता, बड़े से बड़े अधिकारी सहित बड़ी-बड़ी कंपनियों के पदाधिकारी भी इस अभियान का हिस्सा बनने आते थे। समय बीतता गया और गंगा घाटों का सफ़ाई अभियान हरिद्वार धर्मनगरी से गुम होता चला गया, अब देखना यह होगा की मां गंगा के घाटों पर स्वच्छता अभियान का संकल्प कौन पूरा करता है यह तो अब आने वाला समय ही बतायेगा।

Related Articles

Back to top button