हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रजत चौहान) हरिद्वार। हरिद्वार में गणतंत्र दिवस शहर से लेकर देहात तक धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान झण्डारोहण किया तथा भारतीय गणतंत्र का संकल्प-’’हम भारत के लोग, भारत को एक……..आत्मार्पित करते हैं’’दिलाया।

वहीं रजक समाज के शिरोमणि हरीशचन्द, रमेश चन्द पूर्व प्रधान, प्रधान मनोज, संगठन मंत्री राजू, मंत्री सोनू, अमरनाथ, संजय चौहान, रजत चौहान, बलवीर चौहान, ऋषभ, राकेश चौहान, संजय, नितिन, सतपाल चौहान, सुमित चौहान, बबलू, सतीश, लक्ष्मण, गंगा शरण, विकास कुमार, विजय आदि ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर संयुक्त रूप से ध्वजारोहण कर महात्मा गांधी, बाबा अम्बेडकर, सुभाष चन्द बोस, सरदार भगत सिंह सहित अन्य शहीदों के अमर रहे के नारे लगाए।

इस मौके पर रजक समाज के शिरोमणि हरीशचन्द ने कहा कि आज हम 75वां गणतंत्र दिवस मना रहे हैं। भारत देश में इस दिन भारत का संविधान अपनाया गया था और भारत गणतंत्र बना था। कहा कि भारत देश के शहीदों के बलिदान से ही भारत देश आजाद हुआ था। कहा कि हमारे देश में 80 करोड़ लोगों को जो मुफ्त का राशन देने की नीति अपनाई गयी है वह सरासर गलत है इससे लोगों को आरामतब बनेंगे और मेहनत करने से भी गुरेज करेंगे। उन्होंने कहा कि भारत देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश के युवाओं व गरीबों सहित विकास के नये आयाम लिखे जा रहे हैं। वहीं, छोटे बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस मौके पर प्रस्तुती देने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।











