हरिद्वार

प्राधिकरण द्वारा हरिद्वार की जनता को मिले बेहतर सुविधाएं: सुनील सेठी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने प्राधिकरण उपाध्यक्ष अंशुल सिंह को प्रतिनिधि मंडल की तरफ से ज्ञापन सौपकर हरिद्वार की जनता के हित में प्राधिकरण के द्वारा कुछ मुख्य योजनाओं पर कार्य करने की मांग रखी। सुनील सेठी ने अंशुल सिंह से मुलाकात कर उन्हें बताया कि कुछ समय पूर्व सुखी नदी से देवपुरा तक हेरिटेज पोल लगवाए गए जिसमे कुछ पोल जर्जर हो रहे है उन्हे बदलवाया जाए। प्राधिकरण द्वारा निर्मित कई पार्कों में स्तिथि खराब है उनकी देखभाल करते हुए उन्हें हेरिटेज रूप में विकसित किया जाए। कुछ अन्य हेरिटेज पार्कों का निर्माण किया जाए। राहगीरों के लिए पैदल मार्गो पर आस्था पथ उतरी हरिद्वार सप्त्सरोवर मार्ग, रानीपुर आस्था पथ राहगीरों के लिए वृक्षारोपण एवं बैठने की समुचित व्यवस्था की जाए। एवं आगामी बोर्ड बैठक में प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत या रेगुलाइज कालोनियों में पानी की ड्रेनेज कंट्रोल समस्या को प्रमुखता से रखते हुए नालियों नालों के निर्माण, बंद पड़ी नालियों को खुलवाने के लिए योजना तैयार की जाए जिससे जलभराव समस्या पर कालिनियो, मोहल्लों में भविष्य में जल भराव से परेशानी न आए। हरिद्वारहित में ऐसी योजनाएं बोर्ड द्वारा शामिल की जाए जिससे किसी का अहित हुए बिना शहर की खूबसूरती बड़े एवं शहर का विकास हो। ज्ञापन सौंपने वालों में जिला उपाध्यक्ष पंकज माटा, प्रीत कमल, उपाध्यक्ष सोनू चौधरी, एसएन तिवारी, भूदेव शर्मा उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button