रुड़की

जनता विधायक उमेश कुमार शर्मा का रहीमपुर क्षेत्र वासियों ने किया जोरदार स्वागत

इमरान देशभक्त रुड़की प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। समीपवर्ती ग्राम रहीमपुर में जनता विधायक उमेश कुमार का क्षेत्रवासियों द्वारा नागरिक अभिनंदन किया गया, जिसमें अनेक गांवों के संभ्रांत व्यक्तियों ने भाग लिया। अपने स्वागत भाषण में खानपुर विधायक उमेश कुमार ने कहा कि उनका राजनीति में आने का उद्देश्य समाज सेवा और भ्रष्टाचार को खत्म करना है। उन्होंने कहा कि जब मैं पत्रकारिता के क्षेत्र में था तो ऐसे गरीब और बेसहारा लोगों से मिलने का अवसर मिलता था, जिनकी नाम की धनराशि नेता या अधिकारी लोग हड़प कर जाते थे और उन तक उनका वास्तविक लाभ नहीं पहुंच पाता था। इस बात ने मेरे दिल में बहुत असर किया और मैंने निर्णय लिया कि राजनीति में आकर जनता की सेवा के साथ-साथ जो लोग सरकारी योजनाओं से वंचित हैं उनका हक दिलाने का काम करुंगा। यह मेरा सौभाग्य रहा की जनता ने निर्दलीय चुनाव में मुझे अपना आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि जनता की आकांक्षाओं पर मैं चुनाव से पूर्व ही खरा उतरा और एक निर्दलीय विधायक के रूप में जनता ने मुझे कांग्रेस भाजपा के मुकाबले दस हजार वोटों से अधिक जीत कर एक रिकॉर्ड काम किया, जिससे मुझे सेवा करने का और मौका मिला। उन्होंने कहा कि मैं चाहे विधायक या सांसद रहूं या ना रहूं लेकिन जनता की आवाज को सरकार तक पहुंचा कर उसका हक दिलाने का कार्य जीवन पर्यंत करता रहूंगा। रहीमपुर में भारी भीड़ द्वारा स्वागत से अभिभूत विधायक उमेश कुमार ने कहा की हमारी मिली जुली संस्कृति हिंदू, मुस्लिम, सिख व इसाई को जोड़कर रखती है, यही हमारी धरोहर है, जिसको हमें बचा कर रखना है। उन्होंने कहा की आने वाले चुनाव में लोग तरह-तरह की भ्रांतियां और दुष्प्रचार करेंगे लेकिन मुझे उम्मीद है कि मेरे चाहने वाले लोग उनकी बातों में नहीं आएंगे और विकास व भाईचारे को ही प्राथमिकता देंगे। विधायक उमेश कुमार ने कहा की किसी भी समय किसी भी आम व्यक्ति की कोई भी समस्या हो उनके कार्यालय का दरवाजा चौबीसों घंटे उनके लिए खुले रहते हैं और मैं हरिद्वार क्षेत्र की जनता की सेवा कर ता रहूंगा। इससे पूर्व कार्यक्रम का संचालन कर रहे अंतर्राष्ट्रीय शायर अफजल मंगलौरी ने कहा की यह हमारे हरिद्वार क्षेत्र के लोगों की खुशकिस्मती है, कि उनको उमेश कुमार जैसा सांसद मिलने जा रहा है, जिसके लिए लोग सिर्फ प्रदेश ही नहीं बल्कि अन्य प्रदेशों के लोग भी अपने यहां अपने क्षेत्र से संसद का चुनाव लड़ने की गुजारिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उमेश कुमार एक इतिहास रचकर संसद में जाएंगे और हरिद्वार जिले का जो विकास उत्तराखंड बनने के बाद अभी तक नहीं हुआ है, उसमें ऐतिहासिक विकास का इतिहास लिखने लिखेंगे। इस अवसर पर पूर्व प्रधान तबरेज अहमद व प्रधान नाजिम आलम ने विधायक उमेश कुमार द्वारा किए गए हिंदू-मुस्लिम और गरीब लोगों की बच्चों की सामूहिक विवाह, सड़कों के निर्माण, बिजली पानी की व्यवस्था प्रत्येक ग्राम में समस्याओं के समाधान पर विस्तार से चर्चा करते हुए उन्हें विकास पुत्र बताते हुए गांव की ओर से पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर मोहम्मद अरशद, पूर्व प्रधान तबरेज अहमद, राव सरफराज अहमद पनियाला, मोहम्मद शमी एडवोकेट, ठाकुर शुभम ठेकेदार, सचिन चौधरी, मोहम्मद जहांगीर व मोहम्मद इस्लाम आदि ने उनका स्वागत किया।

Related Articles

Back to top button