सड़कों के गड्ढे कर रहे लोगों को घायल, स्थानीय जनप्रतिनिधि से लेकर संबंधित विभाग सोया कुंभकरण की नींद
बेरियर नंबर 6 की सड़क हुई बेहाल, सड़क में गड्ढे, गड्ढे में सड़क, नहीं चलता पता, दुर्घटना को दावत

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। जहां उत्तराखंड के मुखिया ने संबंधित विभाग को गड्ढा मुक्त अभियान के दिशा निर्देश दिए हुए हैं तो वहीं संबंधित विभाग द्वारा अपने ही मुखिया के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। जी हां हम बात कर रहे है बेरियल नंबर 6 गैस प्लांट रानीपुर विधानसभा की, जहां बारिश के समय सड़क की जगह गड्ढे ही गड्ढे दिखाई दे रहे हैं।
जिसकी सुध लेना वाला कोई नहीं है, सड़क के गड्ढों के कारण कुछ ही दिन पूर्व एक बड़ी दुर्घटना हुई थी। गौरतलब है कि बहादराबाद निवासी का रात के समय घर जाते वक्त सड़क के गड्ढों के कारण घायल हो गया, जिसमें उसको काफी चोटों के साथ एक पैर की दो जगह अलग अलग हड्डी टूट गई, जिसको मौके पर लोगो द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया।
शहर में चर्चा है कि स्थानीय विधायक से लेकर संबंधित विभाग कुंभकरण की नींद सोया हुआ है और किसी बड़ी दुर्घटना होने का इंतजार कर रहा है, शहर में चर्चा तो यहां तक है कि स्थानीय विधायक और संबंधित विभाग के अधिकारी इस रास्ते की ओर आए दिन गुजरते हैं उसके बावजूद भी स्थिति वैसी की वैसी बनी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार बहादराबाद निवासी सन्नी का पूर्व में सड़क के गड्ढों के कारण घायल हो गया था। वह व्यक्ति दिन की दिहाड़ी मजदूरी करने वाला है, और पत्नी के साथ अपने छोटे छोटे बच्चों का पालन पोषण करता है, जिसका इलाज बहादराबाद मैक्सवेल हॉस्पिटल में चल रहा है।
सवाल यह उठता है कि राज्य से लेकर स्थानीय विधायक एक ही पार्टी के है उसके बावजूद सड़कों के गड्ढों का हाल आप फोटो से भी लगा सकते हैं कि यह गड्ढे कितनी बड़ी दुर्घटना को दावत दे रहे हैं।
अब देखना यह होगा कि क्या संबंधित विभाग से लेकर स्थानीय विधायक इन गड्ढों को गड्ढा मुक्त कर पाते हैं या नहीं, या किसी के घर का चिराग बुझने के बाद ही कुंभ करण की नींद से जागेंगे, ये तो अब आने वाला वक्त ही बताएगा।