हरिद्वार में जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार अभियान का आगाज़, जिलाधिकारी ने सुनीं समस्याएं
गगन शर्मा सह सम्पादक

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(गगन शर्मा) हरिद्वार। शासन के निर्देशों के अनुपालन में आमजन की समस्याओं के त्वरित और प्रभावी निस्तारण हेतु जनपद हरिद्वार में आज से जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार अभियान का भव्य शुभारंभ हुआ। विकासखंड बहादरबाद में आयोजित प्रथम बहुउद्देशीय शिविर की अध्यक्षता स्वयं जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और बीएचईएल रानीपुर विधानसभा के माननीय विधायक श्री आदेश चौहान जी ने की। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य प्रशासन को सीधे जनता के बीच ले जाना है ताकि ग्रामीणों को अपनी छोटी-छोटी समस्याओं के लिए जिला मुख्यालय के चक्कर न लगाने पड़ें। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि यह अभियान 17 दिसंबर से प्रारंभ होकर 30 जनवरी 2026 तक आगामी 45 दिनों तक लगातार चलेगा। अभियान को सुचारू रूप से चलाने के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों को विभिन्न न्याय पंचायतों एवं ग्राम पंचायतों का नोडल अधिकारी नामित किया गया है। ये अधिकारी न केवल शिविरों का आयोजन सुनिश्चित करेंगे, बल्कि मौके पर ही शिकायतों का निस्तारण कर संबंधित विभागों के माध्यम से समाधान की प्रक्रिया शुरू करेंगे। बहादरबाद ब्लॉक मुख्यालय पर आयोजित शिविर में ग्रामोत्थान (रीप) परियोजना, एनआरएलएम विभागों के द्वारा स्टॉल लगाए गए, साथ ही इन शिविरों में राजस्व, समाज कल्याण, स्वास्थ्य, शिक्षा, ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, पशुपालन, श्रम, विद्युत, जल संस्थान, खाद्य एवं आपूर्ति सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहें।। शिविर में पहुंचे नागरिकों के प्रार्थना-पत्रों को गंभीरता से सुनते हुए जिलाधिकारी ने कई मामलों का मौके पर ही समाधान कराया। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जन-शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि यह अभियान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुँचाने का एक सशक्त माध्यम है। उन्होंने जनपदवासियों से अपील की है कि वे निर्धारित रोस्टर के अनुसार अपने क्षेत्र के शिविरों में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर अपनी समस्याओं का समाधान कराएं। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।











