कड़ाके की सर्दी में जलधारा तपस्या में लीन फूल गिरी महाराज
धार्मिक आस्था और संयम का अद्भुत उदाहरण

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। हरिद्वार के लक्सर क्षेत्र में इन दिनों एक अनोखी धार्मिक तपस्या श्रद्धा का केंद्र बनी हुई है। बता दे की लक्सर शिव चौक पर स्थित रूद्र महादेव शिव मंदिर पर रहने वाले फूल गिरी महाराज द्वारा जलधारा तपस्या की जा रही है, जिसमें वह पानी के घढ़ो से बहती जल धारा के नीचे बैठकर कठोर साधना कर रहे हैं। महाराज की इस तपस्या को देखने के लिय दूर दराज से श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुँच रहे हैं। तपस्या कर रहे फूल गिरी महाराज ने बताया उनकी यह तपस्या 51 दिनों तक चलेगी जिसमे वह सुबह सवा चार बजे पानी से भरे घढ़ो से जल धारा लेगें जो 151 पानी के गढो पर जाकर 51 दिनों बाद एक विशाल भंडारे के साथ समाप्त होगी। उन्होंने कहा कि यह उनकी तपस्या किसी व्यक्तिगत उद्देश्य के लिए नहीं बल्कि समाज की भलाई प्राकृतिक संतुलन और मानव जीवन में सद्भाव लाने के लिए है, जल जीवन का आधार है हमें इसके संरक्षण और सम्मान का संकल्प लेना चाहिए।











