हरिद्वार

धर्मनगरी हरिद्वार में लगे गंदगी के ढेर, गहरी नींद सोया नगर निगम प्रशासन

नगर निगम की लापरवाही से स्वच्छ भारत की खुल रही पोल

Oplus_131072
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। तीर्थ नगरी हरिद्वार में लाखों श्रद्धालु पतित पावनी मां गंगा नदी में स्नान करने पहुंच रहे हैं वहीं देवभूमि उत्तराखंड चारधाम यात्रा का भी भरपूर सीजन चल रहा है, जिसमें दिन भर लाखों श्रद्धालु हरिद्वार में पहुंच रहे हैं। जिसमें जिला प्रशासन द्वारा यात्रा को लेकर व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने में अहम भूमिका निभा रहा है। वहीं हरिद्वार नगर निगम प्रशासन की बड़ी लापरवाही भी सामने आ रही है जिसमें हरिद्वार के खड़खड़ी, भूपतवाला, क्षेत्र में सड़को पर कूड़े के ढेर लगे रहते हैं। भूपतवाला, क्षेत्र में स्थित नंगली बेला, कबीर दास आश्रम के बाहर,मुखिया गली के आस पास व पावन धाम मार्ग पर कूड़े के ढेर लगे रहने से दुर्गन्ध आती रहती है और दिन भर गाय बछड़े कूड़े के ढेर में प्लास्टिक की पन्नी व गंदगी खा रहे हैं जिससे गंभीर रोग के शिकार हो रहे हैं जबकि पूर्व में भी समाचार पत्र के माध्यम से प्रशाशन तक समस्या से अवगत कराया गया था
लेकिन उसके बावजूद नगर निगम प्रशासन सफाई व्यवस्था की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा। वहीं चारधाम यात्रा में भूपतवाला क्षेत्र के आश्रमों में भागवत कथा एवं धार्मिक अनुष्ठान आदि भी चल रहे हैं जिसमें बाहर से आए श्रद्धालुओं को कूड़े लगे रहने से काफ़ी दिक्कत हो रही है। सुबह सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों को भी गन्दगी के ढेर लगे रहने से दुर्गन्ध आने से बीमारी का डर बना रहता है तो वहीं दुकानदारों में भी कूड़े के ढेर लगे रहने से नगर निगम रोष व्याप्त है। वहीं शहर में चर्चा बनी हुई है कि आखिर नगर निगम प्रशासन कब नींद से जागेगा और सफाई व्यवस्था की ओर ध्यान देगा।

Related Articles

Back to top button