पिरान कलियर

विश्व प्रसिद्ध दरगाह साबिर पाक के विश्व प्रसिद्ध उर्स मेले में जगह-जगह दिखे कूड़े के अंबार

साबिर पाक के सालाना उर्स में सफाई व्यवस्था हुई फेल, कोन जिम्मेदार?

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(जावेद अंसारी) पिरान कलियर। विश्व प्रसिद्ध दरगाह पिरान कलियर में विश्व प्रसिद्ध उर्स मुबारक का दौर चल रहा है। जहां दुनिया भर से साबिर पाक के चाहने वाले आस्थावान लोग आते हैं, और भर-भर के दान भी करते हैं उसी दान के पैसे की बंदर बांट लगता है उर्स मुबारक के समय दिए गए ठेकों में हो सकती है। दरअसल शहर में चर्चा है कि पिरान कलियर का सालाना उर्स मुबारक चल रहा है और सफाई व्यवस्था चारों ओर मानो एकदम ठप सी हो गई है, हाल ही में कुछ देर पहले देखा गया है, कि रुड़की रोड पर जर्मन टेंट के पास कूड़े का बहुत बड़ा ढेर लगा हुआ है। जिसमें आग दहक रही है जिसकी वजह से कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है लेकिन सफाई ठेकेदार या दरगाह प्रबंधन इस और ध्यान देने को तैयार ही नहीं है, यह कूड़े का ढेर एकदम पिरान कलियर के मेन रास्ते पर लगा हुआ है साथ ही साथ आप देख सकते हैं। किस तरह से इसमें आग की लपटे व धुआं उठ रहा है जिससे आसपास का वातावरण भी अशुद्ध हो रहा है। अब देखना यह है की दरगाह पिरान कलियर के मेन रोड पर लगे इस कूड़े के ढेर वे आग से अगर कोई हादसा होता है तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा सफाई ठेकेदार या दरगाह कार्यालय यह तो आने वाला व्यक्ति बताया।

Related Articles

Back to top button