मां समाधी वाली पिंडी रानी का प्रकाशोत्सव मनाया
वैष्णों देवी से लायी गयी जोत मंदिर में अखंड रूप से प्रज्जलित हैं: सुनील अरोडा

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। ज्वालापुर स्थित माता वैष्णों देवी मंदिर माता के डेरे पर मां समाधी वाली पिंडी रानी का प्रकाशोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में यमुनानगर के मशहूर गायक विनोद राजन ने भक्ति भावना से ओतप्रोत भजनो की प्रस्तुति से भक्तों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में रानीपुर विधायक आदेश चौहान भी शामिल हुए और सभी को प्रकाशोत्सव की शुभकामनाएं दी। संस्था के सेक्रेटरी हरीश मारवाहा और वाइस सेक्रेटरी बनवारी लाल अरोरा ने सभी भक्तों का स्वागत किया। दिनेश कोचर व महेश शास्त्री ने बताया कि माता का प्रकाशोत्सव प्रतिवर्ष धूमधाम से मनाया जाता है। माता वैष्णों देवी मंदिर में मां की शरण में आने पर सभी कष्टों से मुक्ति मिलती है। माता वैष्णों देवी सबकी मनोकामनाएं पूरी करती हैं। होती है माता का प्रकाश उत्स्व हर वर्ष धूम धाम से मनाया जाता है। नीलम व सुषमा मे बताया माता के डेरे पर हर महीने की अष्टमी को जागरण किया जाता है। जिससे दूर दूर से भक्त शामिल होने आते हैं। अनुपमा सेठी, रेन,ू, पारस गुलाटी, इंदु अरोरा ने बताया कि मंदिर से निःशुल्क डिस्पेंसरी, फिजियो थैरेपी सेंटर, अति गरिब बच्चों को निशुल्क शिक्षा जैसे जनहित के कार्य भी संचालित किए जा रहे हैं। दया अरोरा, रानी कोचर, कविता ने बताया माता का मंदिर बहुत सिद्ध स्थान है। 65 वर्ष पूर्व वैष्णों देवी से लायी गयी जोत मंदिर में अखंड रूप से प्रज्जलित हैं। मां वैष्णो देवी का ध्यान कर जो भक्ति ज्योति पर अरदास करते है। मां उनकी हाजरी कबूल करती है। मंदिर में हर मंगलवार की शाम को कीर्तन होता है। नवरात्रों में प्रतिदिन कीर्तन का आयोजन किया जाता है। सुनील अरोडा, एंव राजन मेहता, ने बताया कि कार्यक्रम मे नवनिर्वाचित नगर निगम पार्षदों सोहित सेठी, हरविंदर विक्की, परमिंदर गिल, तन्मयी शोत्री, आकृषिका, नगर पालिका शिवालिक नगर के सभासद रोबिन तथा पार्षद प्रत्याशी रही आयुषी टंडन, शालू आहूजा ने भी मां भगवती का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर दीपक टंडन, गिरिधर, लकी, कमल, रमन हंस, जयदीप सेठी, चंदन कोचर, ललित चुघ, प्रवीण अरोड़ा, मोनिका चुघ, तमन्ना अरोड़ा, अर्चना गुलाटी, प्रविता अरोड़ा, रेनू, कविता, नीलम, सुषमा, दर्शना, बाला, सनी अरोरा, परवीन गाबा, कविता, राजू कोचर, चेतन कोचर, पारस गुलाटी, राजन मेहता, मन्नू गुलाटी, सीमा गुलाटी, ममता आदि शामिल रहे।