पिरान कलियर: NCEB कंप्यूटर इंस्टीट्यूट पिरान कलियर में हुए एडमिशन शुरू
जावेद अंसारी पिरान कलियर प्रभारी
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(जावेद अंसारी) पिरान कलियर। अगर आप भी कंप्यूटर सीखना चाहते हो या कोई एक स्पेशल कोर्स करना चाहते है तो रहमतपुर रोड स्थित राष्ट्रीय कंप्यूटर शिक्षा बोर्ड कोशल विकास (NCEB) कंप्यूटर इंस्टीट्यूट पिरान कलियर में एडमिशन ओपन हो गए है। जहां आवेदन करने के बाद आप आसानी से कंप्युटर सीख सकते है। ये इंस्टिट्यूट राष्ट्रीय कंप्यूटर शिक्षा बोर्ड कोशल विकास से मान्यता प्राप्त है। इस संस्थान में आसानी से आवेदन करने के बाद आप भी कंप्यूटर के अनेक कोर्स सिखकर कंप्युटर के एक्सपर्ट बन कर आसानी से नौकरी पा सकते है।
*NCEB में सिखाए जाने वाले कोर्स
* डिप्लोमा इन एडवांस्ड टीचर्स ट्रेनिंग
* डिप्लोमा इन डाटा एंट्री मैनेजमेंट
* डिप्लोमा इन कटिंग एंड टेलरिंग
* हिंदी एंड इंग्लिश टाइपिंग
* डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन
* डिप्लोमा इन वेब डिजाइन
* एडवांस डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन
* टेली
* डी.टी.पी