पिरान कलियर: बंद मकान बना चोरों का निशाना, लाखों के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ
जावेद अंसारी/मोहम्मद मुस्लिम

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(जावेद अंसारी/मोहम्मद मुस्लिम) पिरान कलियर। पिरान कलियर थाना क्षेत्र के रहमतपुर रोड स्थित शमीम साबरी कॉलोनी में एक बंद मकान को निशाना बनाकर अज्ञात चोरों ने लाखों रुपये के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित कफील पुत्र रहीस अहमद ने थाना पिरान कलियर में तहरीर देकर बताया कि वह पिछले कुछ समय से अपने पुराने मकान से नए मकान में शिफ्ट हो रहा था। इसी दौरान 29 जनवरी 2026 की रात अज्ञात चोरों ने नए मकान का ताला तोड़कर घर में रखे सोने-चांदी के आभूषण, घर का कीमती सामान व नकदी चोरी कर ली।
पीड़ित के अनुसार चोरी हुए सामान में लाखों रुपये के सोने-चांदी के आभूषण, गैस सिलेंडर, घरेलू इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, बर्तन, कपड़े सहित अन्य कीमती घरेलू सामान शामिल है। सुबह जब परिवार के लोग मकान पहुंचे तो चोरी की जानकारी हुई।
पीड़ित ने पुलिस से मामले की रिपोर्ट दर्ज कर अज्ञात चोरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।









