लक्सर

कमेटी के पैसों से खेल दिया सट्टा, हारे तो रच दी लूट की झूठी घटना

मंगलौर पुलिस ने दोनों युवको को किया गिरफ्तार

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। मंगलौर कोतवाली पुलिस ने सट्टे में पैसे हारने के बाद पुलिस को 112 नंबर पर लूट की झूठी सूचना देने के मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। दरअसल मंगलौर पुलिस के मुताबिक बीते दिन 5 मार्च को ताशीपुर निवासी संजय ने पुलिस को सूचना दी थी कि ताशीपुर मार्ग पर दो अज्ञात बदमाशों ने उसके सर पर डंडे से वार कर दिया और वह अपनी बाइक सहित खेत के किनारे गिर कर बेहोश हो गया, जब वह होश में आया तो खुद को उसने अस्पताल में पाया, और बदमाशों ने उससे 22 हजार रुपए की रकम को लूट लिया। सूचना मिलने के बाद मंगलौर कोतवाली प्रभारी अमरचंद शर्मा शिकायतकर्ता संजय के घर पहुंचे और घटना की गहनता के साथ जांच पड़ताल की तो मामला संदिग्ध प्रतीत हुआ, यहां तक कि मामले में पुलिस को शक यह भी हुआ कि शिकायतकर्ता के घर पर रोजाना की तरह साधारण माहौल था, जिसके बाद पुलिस टीम ने मौके के गवाहों और शिकायतकर्ता को अस्पताल ले जाने वाले लोगों के साथ शिकायतकर्ता को पूछताछ के लिए कोतवाली बुलाया गया। वही सभी से गहनता के साथ पूछताछ के दौरान काफी देर बाद मामला सामने निकल कर आया कि शिकायतकर्ता संजय और अस्पताल ले जाने वाले उसके अर्चित ने लूट की झूठी सूचना देने का प्लान बनाया था, क्योंकि जो पैसे कमेटी से उनके द्वारा इकट्ठा करके बैंक में जमा किए जाने थे उसमें से आधे पैसे शिकायतकर्ता संजय ने कुछ दिन पूर्व सट्टे में गवा दिए थे, झूठी सूचना देने का उनका उद्देश्य था की भावना में आकर शिकायतकर्ता संजय की मां वह पैसे बैंक में जमा करा देगी। पुलिस ने पूरा घटनाक्रम सामने आने के बाद झूठी सूचना देने वाले दोनों युवकों का 81 पुलिस एक्ट में चालान किया है।

Related Articles

Back to top button