आगनबाड़ी केंद्रो में छोटे छोटे मासूम बच्चों के जीवन से खिलवाड़
कभी भी घट सकती है यहा कोई बड़ी घटना, विभाग लापरवाह
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। हरिद्वार जिले के ग्रामीण क्षेत्र लक्सर आगनबाड़ी केंद्रो में पढ़ने वाले छोटे छोटे मासूम बच्चे राम भरोसे ही अपना जीवन जी रहे हैं। यहां मासूम बच्चों के साथ कब कोइ बडी घटना घट जाये कुछ कहा नही जा सकता है। वहीं आपको बता दें तस्वीरे लक्सर तहसील क्षेत्र के झीवारेड्डी गाँव में बनी आगनबाड़ी केंद्र की है, जहां ना तो बच्चों के लिए सौचालय बना है और ना ही भोजन बनाने के लिए रसोई घर, यहां तक के दो आगनबाड़ी केंद्र एक ही कमरे में संचालित किये जा रहे है।













