देहरादून

हरिद्वार कांवड़ यात्रा में पुलिस प्रशासन अपनी पूर्ण निष्ठा एवं जिम्मेदारी के साथ कर रही सेवाएं

राजेश कुमार देहरादून प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। उत्तराखंड पुलिस द्वारा हरिद्वार कांवड़ यात्रा में सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही गंगा जल लेने आए शिव भक्तों की सेवा करने में भी अपनी पूर्ण निष्ठा एवं जिम्मेदारी के साथ सेवाएं प्रदान कर रही है। सावन कांवड़ यात्रा के अवसर पर पिछले दस दिनों से ही हरिद्वार पुलिस प्रशासन दिन रात व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने में डटा हुआ है। वहीं 22 जुलाई से यात्रा प्रारम्भ होने के बाद से ही जिले भर में पुलिस के जवान व्यवस्थाओं को लेकर सड़को पर दिखाई दे रहे हैं। वहीं हरिद्वार पुलिस शिव भक्तों की सेवाओं में भी अपनी भागीदारी निभा रही है। जिसमें जगह जगह शिव भक्तों हेतु शुद्ध पानी,फल, जूस,चाय, भंडारे आदि की सेवाएं कर रही है। वहीं आज हरिद्वार कोतवाली क्षेत्र भूपतवाला सप्तऋषि पुलिस चौकी प्रभारी शैलेंद्र ममगई के नेतृत्व में ऋषिकेश मार्ग की ओर से आने जाने वाले शिव भक्तों को शुद्ध पेयजल, फल, जूस, वितरण किया गया। जिसमें चौकी के समस्त पुलिस टीम द्वारा सेवा भाव से शिव भक्तों हेतु टेंट लगाकर सेवा कर पुण्य लाभ प्राप्त किया। वहीं सप्तर्षि चौकी प्रभारी शैलेंद्र ममगई ने बताया कि हर वर्ष लाखों शिव भक्त हरिद्वार में गंगा जल लेने आते हैं। जिससे पूरे हरिद्वार में शिव भक्तों का सैलाब नजर आता है। जिनकी आस्था को देखते हुए हरिद्वार पुलिस की ओर से कांवड़ मेले में शिव भक्तों हेतु अपनी सेवाएं प्रदान करने का प्रयास करता है। जिसमें गंगा माता के आशीर्वाद से सप्तऋषि पुलिस चौकी पर शिव भक्तों हेतु शुद्ध पेयजल, जूस, फल आदि की व्यवस्था की गई है। जिसमें हरिद्वार,ऋषिकेश नीलकंठ की ओर से आने जाने वाले शिव भक्तों को वितरण किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनका सौभाग्य है कि कांवड़ यात्रा पर शिव भक्तों की सेवा करने का अवसर मिला है। ऐसे धार्मिक कार्यों में सेवाएं करने से जीवन सार्थक होता है। इस मौके पर उप निरीक्षक शैलेंद्र ममगई चौकी प्रभारी सप्तऋषि कोतवाली हरिद्वार, उप निरीक्षक अरविन्द भट्ट, कांस्टेबल जसविंदर सिंह, कांस्टेबल बलवंत सिंह रावत मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button