लक्सर

मंगलौर उपचुनाव में जीत के बाद जुलूस उपद्रव में पुलिस ने पांच आरोपी किये गिरफ्तार, तलाश जारी

फिरोज अहमद जिला ग्रामीण प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। मंगलौर विधानसभा में हाल ही में हुए उपचुनाव में कांगेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन की जीत के बाद बिना अनुमति के डीजे, जुलूस निकालना और दूसरी पार्टी के समर्थकों के मकान पर पत्थर बाजी, पुलिस के साथ अभ्रद व्यवहार सहित सड़क को जाम करने के हुए दर्ज मुकदमे में मंगलौर पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बता दें पूरे मामले में हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल द्वारा घटना में संलिप्त सभी आरोपियो की शीघ्र गिरफ्तारी और क्षेत्र में शांति सौहार्द बनाए रखने के लिए रुड़की एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, सीओ मंगलौर विवेक कुमार को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए तथ्यों के आधार पर कार्यवाही करने के लिए निर्देश दिए गए थे, जिस पर गठित पुलिस की टीमो ने आरोपियों की तलाश के लिए सोशल मीडिया में प्रसारित अनगिनत वीडियोज मैनुअल तरीके से उपद्रव में सम्मिलित आरोपियों की शिनाख्त करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर किया है। पांचो आरोपी जुऐब पुत्र इरफान, शुऐब पुत्र अबरार साकिब पुत्र कामिल सलाउद्दीन पुत्र शमशाद और दिलनवाज पुत्र इरफान मंगलौर के सराय अजीज और मिर्दगान मोहल्ले के निवासी हैं जिनके खिलाफ मंगलौर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही अमल में लाई गई है।

Related Articles

Back to top button