लंढौरा में युवक की लाठी डंडों से पीट-पीटकर हत्या करने वाले तीन मुख्य आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
फिरोज अहमद जिला ग्रामीण प्रभारी
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। मंगलौर कोतवाली बीते दिन क्षेत्र के लंढौरा कस्बे में नाली के विवाद में मामूली कहा सूनी को लेकर हुए झगड़े में मेडिकल करा कर लौट रहे एक पक्ष के लोगों पर दूसरे पक्ष के लोगों ने लाठी डंडों से हमला कर दिया। जिसमें सूर्य नाम के युवक की मौत हो गई, जिस पर मामले की गंभीरता को देखते हुए हरिद्वार एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल ने मंगलौर पुलिस को आरोपियों की गिरफ्तारी कर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए थे। वहीं पूरे मामले में मंगलौर कोतवाली पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 48 घंटे के अंदर-अंदर हत्या के मुख्य तीन आरोपियों को धर दबौच, साथ ही घटना में प्रयुक्त लाठी और डंडे भी पुलिस टीम ने बरामद किए, तीनों आरोपी विशाल पुत्र जगदीश निवासी अकोढा खुर्द कोतवाली लक्सर विपिन उर्फ रावण पुत्र ओमप्रकाश निवासी कस्बा लंढौरा और विक्की पुत्र जगपाल निवासी हरिजन बस्ती वार्ड नंबर एक कस्बा लंढौरा के निवासी हैं जिनके खिलाफ नियम अनुसार कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने उन्हें माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया है। पुलिस टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रमोद कुमार, उप निरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल शूरवीर, कांस्टेबल मनीष, कांस्टेबल अरुण चमोली, कांस्टेबल दिनेश शर्मा आदि शामिल रहे।