हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। प्रदेश में आज रविवार सुबह अलग ही माहौल था जहां प्रदेश भर के युवा, स्थानीय निवासियों द्वारा राज्य में एकमत होकर हिमाचल की तर्ज पर भू-कानून व मूल निवासियों को उनके मूल अधिकारियों को देने को सड़क पर महारैली का आयोजन किया। राजधानी की सड़कों पर एक साथ उतरे इतने लोगो को व्यवस्थित व उक्त रैली को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाने को आज पुलिस कप्तान अजय सिंह द्वारा अपनी टीम को ब्रीफ करते हुए सभी महारैली को पूर्ण कानूनी दायरे में सम्पन्न करवाने को कहा। पुलिस कप्तान व उनकी टीम द्वारा दोनो रैलियों का सकुशल सम्पन्न करवा अपनी तैयारियां का परिचय दिया है। आज राजधानी में एक ही साथ परेडग्राउंड से आयोजित स्वाभिमान रैली व पवेलियन ग्राउंड से आयोजित युवा पद यात्रा के दृष्टिगत पुलिस कप्तान अजय सिंह द्वारा अपनी टीम को ब्रीफ करते हुए कहा कि उनका मकसद उक्त दोनों रैलियों को सकुशल सम्पन्न करवाना है। उन्होंने टीम को कहा कि रैली के दौरान वह सभी आम जनता व रैली के बीच शील्ड का काम करेंगे, जिससे शहरक यातायात भी सुचारू चले व शांति पूर्ण रैली भी सम्पन्न हो और आम जनता को कोई दिक्कत न हो। उन्होंने सभी वरिष्ठ अधिकारियों को अपनी अपनी पोजिशन व पॉइंट्स पर नियंत्रण रख अपने अन्तर्गत टीम को व्यवस्था बनाये रखने को सही से मॉनिटर करने को कहा। उक्त रैली राजधानी पुलिस द्वारा सकुशल संपन्न करवाई गई।











