हरिद्वार

यातायात नियंत्रण को लेकर पुलिस कप्तान टीम संग मैदान में उतरे

कावड़ मेला: पुलिस टीम प्रत्येक पहलुओं पर बनाए हुए है पैनी नजर


हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। कावड़ मेल को सकुशल संपन्न करने के उद्देश्य से एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल एवं उनकी पुलिस टीम रात दिन जमकर पसीना बहा रही है। कावड़ मेले के विभिन्न क्षेत्रों में एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल मेला क्षेत्र का जायजा ले रहे हैं। संपूर्ण मेला क्षेत्र की कमान स्वयं एसएसपी संभाल रहे हैं। दिल्ली से पहुंचे भगवान शिव के भक्त नितेश यादव, मोहित यादव, भगवान शिव की प्रतिमा को कंधे पर बैठकर दिल्ली रवाना हुए। इस दौरान एसएसपी ने दिल्ली जा रहे नितेश यादव एवं मोहित यादव से दोनों शिव भक्त कावड़ियों से बड़े ही सहज अंदाज में कावड़ यात्रा पर एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने दोनों से चलते-चलते बातचीत की। पुरी पुलिस टीम रात दिन कावड़ मेले की व्यवस्थाओं में जुटी हुई है। कावड़ बाजार, हर की पौड़ी, हाईवे एवं गंगा घाटों पर एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल स्वयं टीम के साथ व्यवस्थाओं का जायजा लेने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। पुलिस टीम प्रत्येक पहलुओं पर पैनी नजर रखे हुए हैं। पुलिस की कार्य कुशलता से स्थानीय लोग भी पुलिस की प्रशंसा कर रहे हैं। समाजसेवी डॉक्टर विशाल गर्ग ने कहा कि कावड़ मेले को निर्विघ्न संपन्न करने के उद्देश्य से एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल रात दिन पुलिस टीम के साथ पसीना बहा रहे हैं। कप्तान स्वयं मेला क्षेत्र की व्यवस्थाओं में निगरानी रखे हुए हैं। ऐसे में स्थानीय लोगों का भी दायित्व बनता है कि कावड़ मेल को संपन्न कराने में अपना सहयोग प्रदान करें।

Related Articles

Back to top button