कावड़ मेला: यातायात नियंत्रण को लेकर पुलिस कप्तान टीम संग मैदान में उतरे
राजेश कुमार हरिद्वार संवाददाता
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। कल सोमवार को सावन के पहले सोमवार के साथ ही उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा शुरू हो रही है, जिसके लिए राजधानी देहरादून, टिहरी, पौड़ी व हरिद्वार पुलिस द्वारा अपने अपने स्तर पर कांवड़ यात्रा सकुशल सम्पन्न करवाने को अपने अपने स्तर पर तैयारी की गई है। वहीं कल कांवड़ यात्रा शुरू होने से पूर्व ही जनपद हरिद्वार में पैदल कांवड़ आना शुरू हो गए है, जिसके चलते देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश राष्ट्रीय राजमार्ग पर कांवड़ियों सहित रोजमर्रा के यातायात का भी भारी दबाव देखने को मिल रहा है। जिसको नियंत्रित करने को रविवार को पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल स्वयं से सड़क पर उतरे व अपनी टीम संग यातायात दुरुस्त किया।
पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र ने कहा कि स्थानीय यातायात के साथ ही कांवड़ियों के आगमन के साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी दबाव बना हुआ है,जिसको नियंत्रित करने को पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं कांवड़ मेले को सकुशल सम्पन्न करवाने को सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया है व पुलिस टीम की कोशिश रहेगी कि कांवड़ यात्रा को सकुशल व सुचारू ढंग से संपन्न करवाया जाए। उन्होंने कांवड़ियों की सुरक्षा व हर संभव सहायता व उस दौरान सभी व्यवस्थाओं को दुरुत्त बनाने को हरिद्वार पुलिस की प्रतिबद्धता दर्शायी है।