पुलिस कप्तान ने मॉक ड्रिल के माध्यम से परखी अपनी पुलिस टीम की तैयारी
राजेश कुमार देहरादून प्रभारी
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। हल्द्वानी में 8 फरवरी को जो हालात उपजे उसने उत्तराखंड के समस्त जनपद पुलिस बल को बलवा, उपद्रव व प्रदर्शन के खिलाफ कड़ी कार्यवाही व पहले से तैयारियों के साथ (24*7) मजबूती से तैयार रहने की जरूरत को बल दिया है। जनपद पुलिस कप्तान अजय सिंह द्वारा भी इसी परिस्थितियों को समझते हुए 8 फरवरी से ही अपनी पुलिस टीम को हर स्तर, हर परिस्थिति के साथ तैयार रहने को आदेशित कर किया था,जिसमे हथियारों को चालू हालात में रखने, लाठी, हेलमेट के साथ थानो सहित कार्यालयों में तैनात पुलिस बल को भी तैयार रहने के आदेश दिए थे।
जिस क्रम में शुक्रवार को पुलिस कप्तान अजय सिंह द्वारा पुलिस लाईन्स, रेसकोर्स में पुलिस बल की परेड के दौरान बलवा मॉक ड्रिल करवाई, जिसमे जनपद के सभी थानों, कार्यालयो, पुलिस लाईन, ट्रेनिंग के सभी फोर्स ने हिस्सा लिया। मॉक ड्रिल के दौरान पुलिस कप्तान द्वारा पुलिस बल को अभ्यास करवाने को वस्तुततः हालात बनाये गए, जिसमें प्रदर्शनकारियों ने पुलिस लाईन को घेरा, नारेबाजी की, उग्र प्रदर्शन किया। पुलिस कप्तान व अन्य अधीनस्थ अधिकारियों द्वार फायर ब्रिगेड, घुड़सवार पुलिस, अश्रु गैस टीम, लाठी पार्टी, फायरिंग पार्टी को प्रदर्शनकारियों को काबू करने के लिए स्थिति अनुसार कमांड कर काबू करने व खदेड़ने का अभ्यास करवाया। पुलिस ने लाठीचार्ज कर बलवाइयों को खदेड़ा। अभ्यास के दौरान पुलिस कप्तान ने पुलिस बल द्वारा फर्स्ट एंड क्विक रिस्पांस का प्रदर्शन करते हुए घायल पुलिस बल व अन्य घायलों को स्ट्रेचर पर उठाकर व कंधो का सहारा देकर घटनास्थल से दूर के जाने की तैयारियां भी जांची।
पुलिस कप्तान के अनुसार उनके द्वारा अपनी टीम को यह मॉक ड्रिल करवाने का उद्देश्य पुलिस टीम को तैयारियों को परखना था। अभ्यास में पुलिस बल द्वारा एक्सपायर्ड अश्रु गैस का इस्तेमाल किया गया।