देहरादून

व्हाइट कॉलर क्रिमिनल्स पर प्रभावी कार्यवाही को पुलिस कप्तान ने टीम को बताई गैंगस्टर एक्ट की बारीकियां

राजेश कुमार देहरादून प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। समाज मे व्हाइट कॉलर की आड़ में बड़े पैमाने पर अवैध व आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहने वाले अपराधी व संगठित गिरोह द्वारा पुलिस से बचने को कानून में लूप होल खोजने वालो के खिलाफ पुलिस कप्तान अजय सिंह द्वारा मजबूत राजनीति तैयार की जा रही है,जिसमे उनके द्वारा अपनी सम्पूर्ण पुलिस टीम को गैंगस्टर एक्ट में कई जाने वाली कार्यवाही व तरीको के विषय मे बारीक जानकारी दी जा रही है। उन्होंने अपनी टीम से साफ व कड़े अंदाज़ में कहा है कि व्हाइट कॉलर अपराधियों द्वारा अवैध रूप से अर्जित की संपत्तियों को किसी भी कीमत पर न छोड़ा जाए, पुख्ता कार्यवाही कर संपत्ति को जब्त करने की कार्यवाही की जाए।

गौरतलब है कि उत्तराखंड गठन के बाद से ही प्रदेश में अवैध खनन, अवैध रूप से जमीन कब्जाने, उगाही, भूमाफियाओं के हज़ारों मामले आमने आये है, जिसमे खासतौर पर राजधानी देहरादून में जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायतों की भरमार है, वहीं बीते कुछ वर्षों में साइबर क्राइम, पोंजी स्कीम्स, धोखाधड़ी, जालसाजी के मामले भी हर दिन पुलिस के लिए नई चुनौती है। वहीं उपरोक्त मामलों में ज्यादातर अभियुक्त व्हाइट कॉलर व अपनी रसूखदार छवि के चलते भी आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहने का फायदा उठाते है व समाज विरोधी क्रियाकलापों के माध्यम से लोगों की गाढ़ी कमाई हड़पते है। पुलिस कप्तान अजय सिंह द्वारा समाज मे व्हाइट कॉलर के द्वारा फैलाये गए इसी भय पर गैंगस्टर एक्ट जैसी प्रभावी कार्यवाही से प्रहार करने को अपनी टीम को निर्देशित किया है। जिसके तहत उनके द्वारा कल देर शाम अपनी टीम के साथ अपने कार्यालय में बैठक आयोजित कर गैंगस्टर एक्ट की बारीकियों की जानकारी दी गयी। बैठक में अजय सिंह व उत्तर प्रदेश के सेवानिवृत्त पुलिस उपाधीक्षक सुधीर कुमार बिलवान द्वारा उपस्थित अधिकारियों को गैंगस्टर में प्रावधानों के विषय मे बारीकी से जानकारी दी गई। इस दौरान उनके द्वारा उपस्थित अधिकारियों को गैंगस्टर एक्ट में निहित प्रावधानों के तहत अभियुक्तों की परिसम्पति के जब्तीकरण की कार्रवाई के विषय में विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए पुलिस द्वारा की जाने वाली कार्यवाहियों के दौरान अभियुक्त द्वारा किन किन वजहों व कमियों के चलते न्यायालय में लाभ लिया जाता है,उस सम्बंध में जानकारी दी। पुलिस कप्तान अजय सिंह ने अपनी टीम को कहा कि वह सभी ऐसे व्हाइट कॉलर क्रिमिनल्स की जानकारी जुटाई, पुख्ता तौर पर उनके खिलाफ सबूत एकत्रित करें, उनपर प्रभावी कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि अभियुक्तो को किसी भी सूरत में नही बख्शा जाएगा।

Related Articles

Back to top button