25000 रुपए का इनामी चढ़ा पुलिस के हत्थे, मुजफ्फरनगर से किया गिरफ्तार
अक्षय कुमार हरिद्वार संवाददाता
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(अक्षय कुमार) हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली पुलिस, एसटीएफ कुमाऊं एवं सीआईयू की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। 10 महीने से फरार चल रहा 25000 रुपए के इनामी अपराधी को मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार किया है। वहीं जानकारी के अनुसार लगातार फरात चल रहे वांछित, इनामी अपराधियों को पकड़ने के लिए मुख्यालय स्तर से चलाए जा रहे हैं अभियान को लेकर हरिद्वार जनपद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोभाल के दिशा निर्देश में हरिद्वार जिले भर में अपराधियों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया हुआ है। वहीं इस बाबत पर रानीपुर कोतवाली पुलिस कमल मोहन भंडारी ने बताया कि रानीपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम राजपुर स्थित मस्जिद के पास से असलम पुत्र असगर की महिन्द्रा बोलेरो पिकअप को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ले जाने के संबंध में कोतवाली रानीपुर में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। उन्होंने बताया कि चोरी के मामले में तीन आरोपी अब्दुल कादिर, गुलशान व अर्शलान उर्फ अर्श को 12 फरवरी 2024 को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चुराया गया वाहन बोलेरो पिकअप बरामद करते हुए जेल भेज दिया था। साथ ही चौथे आरोपी फिरोज की तलाश पुलिस कर रही थी जिसको मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार किया है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि बोलेरो पिकअप चोरी प्रकरण में 10 माह से फरार चल रहे शातिर चोर पर 25000 रुपए का इनाम घोषित किया गया था। वहीं समय-समय पर मासिक अपराध गोष्ठी में अपराध समीक्षा के दौरान भी एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा वांछित आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए थे। उन्होंने बताया कि फिरोज पर लगभग तीन दर्जन मुकदमे दर्ज है, इनामी फिरोज जौनपुर एवं पूर्वी उत्तर प्रदेश के अन्य इलाकों में भेष बदलकर, आमजन के बीच घुल मिलकर कंबल और चादरों की फेरी लगाने का काम करता था। उन्होंने बताया सूचना पर 08 दिसंबर रविवार को रानीपुर पुलिस, एसटीएफ कुमांऊ व सीआईयू हरिद्वार के साथ संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए 25000 रुपए के इनामी फिरोज को पीर वाला बाग कस्बा ककरोली मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है, जिसपर वैधानिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है।