घनी आबादी में छिपा बारूदख़ाना, पुलिस ने पकड़ा 17 लाख रुपए का अवैध पटाखा जखीरा
जावेद अंसारी उत्तराखंड प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(जावेद अंसारी) पिरान कलियर। दीपावली पर्व से पहले हरिद्वार पुलिस ने अवैध पटाखों के भंडारण पर बड़ी कार्रवाई करते हुए संभावित बड़े हादसे को टाल दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के दिशा-निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना पिरान कलियर पुलिस ने ग्राम इमलीखेड़ा क्षेत्र में एक घर से भारी मात्रा में अवैध पटाखे बरामद किए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत ₹15 से ₹17 लाख बताई जा रही है। थाना पिरान कलियर पुलिस को 09 अक्टूबर 2025 को सूचना मिली थी कि ग्राम इमलीखेड़ा में एक घर के अंदर घनी आबादी के बीच बड़ी मात्रा में अवैध पटाखों का भंडारण किया गया है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया और तहसीलदार रूड़की विकास अवस्थी मय टीम के साथ मौके पर पहुँचकर संयुक्त रूप से छापामारी की गई। छापेमारी के दौरान घर के दो कमरों से 35 बड़ी गत्ते की पेटियाँ पटाखों से भरी हुई पाई गईं। पूछताछ में आरोपी पटाखों के भंडारण का कोई वैध लाइसेंस प्रस्तुत नहीं कर सका। पुलिस ने मौके से आरोपी शुभम पाल पुत्र राधेश्याम निवासी ग्राम इमलीखेड़ा, थाना पिरान कलियर को हिरासत में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए अभियोग पंजीकृत किया है। हरिद्वार पुलिस की त्वरित कार्रवाई से एक संभावित बड़ा हादसा टल गया। घनी आबादी वाले क्षेत्र में इतना बड़ा अवैध भंडारण किसी भी समय गंभीर दुर्घटना का कारण बन सकता था। एसएसपी हरिद्वार ने बताया कि दीपावली पर्व के दृष्टिगत जिले में अवैध पटाखों के भंडारण व बिक्री के विरुद्ध विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि अवैध रूप से पटाखे बेचने या रखने वालों के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाए।