पुलिस ने नहर किनारे शराब पीते चार व्यक्तियों को धर दबोचा, बिना नंबर प्लेट ग्यारह वाहनों को भी किया सीज
मोहम्मद आरिफ उत्तराखंड क्राइम प्रभारी
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(मोहम्मद आरिफ) हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए जनपद में सघन चेकिंग और सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने वालों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दे रखे हैं। आदेशों के अनुपालन के क्रम में पिरान कलियर पुलिस ने नहर पटरी किनारे बैठ कर नशा करने वाले चार व्यक्तिओं के चालान किए है। साथ ही पुलिस ने बिना नंबर प्लेट और अपूर्व दस्तावेजों के ग्यारह वाहनों को भी सीज किया है। थाना अध्यक्ष दिलवर नेगी ने क्षेत्र की जनता से अपील की है कि अपराधिक घटना की मंशा रखने वाले व्यक्तियों की सूचना तत्काल पुलिस को दें। उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और कानून का उल्लंघन करने से भी बचें। और आपके सहयोग के लिए पुलिस 24 घंटे तत्पर है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष दिलवर नेगी, ईमली चौकी इंचार्ज उमेश कुमार, धनोरी चौक इंचार्ज हेमदत्त भारद्वाज, म०उ०नि एकता ममगई, अ०उ०नि इमामुद्दीन, अ०उ०नि रामअवतार, हे०कां अलियास अली, हेड कांस्टेबल संजय, रावत, कांस्टेबल अमित कुमार, कांस्टेबल वसीम, कांस्टेबल जितेंद्र मौजूद रहे।